AB TAK TV@चार जून की शाम शहजादे भी करेंगे साधना, गुफा की तलाश जारी
चार जून की शाम शहजादे भी करेंगे साधना, गुफा की तलाश जारी
अब तक टीवी चैनल जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रन्नो सिंह फतेहपुर से
फतेहपुर से खदान संचालकों ने बताया पंचम सिंह, श्री रामपाल सिंह, निवासी ग्राम हुसेपुर पोस्ट खजुआ तहसील बिंदकी जनपद फतेहपुर के निवासी हैं।
5 वर्षों से खदान संचालकों को ग्राम अडावल के कुछ लिखौनी को लेकर प्रमोद कुमार तिवारी पिता का नाम सुखराम प्रसाद तिवारी व बिंदा प्रसाद तिवारी पुत्र श्री माननीय प्रसाद तिवारी आदि लोगों को लेकर खदान के रास्ते में जाम लगवाता है।
और खदान वालों से अवैध वसूली करता है। यदि खदान वालों ने पैसा देने से मना किया तो उक्त लोगों को वह उनके साथियों को लेकर रास्ते में जाम लगा देता है।
जबकि कूर्ण ने पंचम के विरुद्ध रास्ते के संबंध में धारा 151 लगाई गई व खनिज अधिकारी द्वारा खनिज की कई धाराएं लगाई गई। पंचम दबंग किस्म का व्यक्ति है और इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
वृंदा तिवारी व प्रमोद तिवारी उसके रास्ते में कोई जमीन नहीं पड़ती।
पंचम सिंह श्री रामपाल सिंह निवासी ग्राम हुसेपुर पोस्ट खजुआ तहसील बिंदकी जनपद फतेहपुर का निवासी है इससे खदान संचालक बहुत परेशान है
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
चार जून की शाम शहजादे भी करेंगे साधना, गुफा की तलाश जारी
शहर में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली
बुजुर्ग महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान
Leave a Comment: