AB TAK TV@बुजुर्ग महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान
बुजुर्ग महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान
शहर में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली
गुरुग्राम। शहर में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शनिवार दोपहर को हल्की बारिश हुई वहीं तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है।
शनिवार सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई, वहीं दोपहर होते-होते तक आसमान में बादल छा गए और हल्की बारिश हुई। बारिश से शहर के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। इसके अलावा बारिश के बाद आसमान में बादल छाए रहे। शहर का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग की ओर से सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आज आसमान में छाए रहेंगे बादल
साइबर सिटी में पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही दर्ज किया गया। तपिश से लोगों को हाल बेहाल रहा। गर्मी से बचाव के लिए लोग छाता, दुपट्टे आदि का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे वहीं तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की जाएगी।
शहर की हवा भी रही सामान्य
शनिवार को शहर की हवा भी सामान्य रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 182 दर्ज किया गया। इसके अलावा विकास सदन का वायु गुणवत्ता सूचकांक 106, सेक्टर-51 में 207, टेरी ग्राम में 225, सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर में 112 दर्ज किया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
बुजुर्ग महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान
दिल्ली में पानी की किल्लत बरकरार, जल बोर्ड के टैंकर पर चढ़ते दिखे लोग; हुई हाथापाई
सभी एग्जिट पोल में एनडीए को नुकसान
Leave a Comment: