राजकुमार वर्मा


 

जिले की तहसील अमरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्राईवेट व्यक्तियों द्वारा की जा रही अनावश्यक धन उगाही के मामले में अमरिया बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र सौंप कर पेशकार राकेश कुमार के यथाशीघ्र स्थानान्तरण और साथ ही प्राईवेट व्यक्तियों द्वारा की जा रही अनावश्यक धन उगाही के मामले में  को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की।

जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में अधिवक्ताओं ने बताया की तहसील अमरिया में समस्त अधिवक्तागण दिनांक 09.10.2025 से तहसील अमरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध शान्तिपूर्ण धरने पर बैठे हैं, जिसके चलते दिनांक 10.10.2025 को श्रीमान उपजिलाधिकारी अमरिया ने बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ता हबीब अहमद खाँ को अपने कार्यालय में वार्ता करने हेतु बुलाया था। वार्ता होते समय पेशकार राकेश कुमार कार्यालय में आकर बैठ गये और बिना किसी कारण के उपजिलाधिकारी के समझाने के बाबजूद अधिवक्ता हबीब अहमद खाँ से अभद्र व्यवहार करते हुये जोर-जोर से चिल्लाते हुये बोले कि तुम धरना करके क्या कर लोगे जैसा हम चाहेंगे तहसील वैसे ही चलेगी, न तो प्राईवेट व्यक्ति हटेंगे और न ही किसी का पटल बदला जायेगा। अधिवक्ता हबीब अहमद खाँ ने जैसे ही पेशकार राकेश कुमार को समझाने का प्रयास किया तभी राकेश कुमार अभद्र व्यवहार करते हुये अपनी कुर्सी से खड़े हो गये और तहसील में मौजूद सभी कर्मचारी व लेखपालों व कानूनगों को कार्यालय में बुला लिया और राकेश कुमार अधिवक्ता हबीब अहमद खाँ से मारपीट पर उतारू हो गये और तहसील के समस्त कार्यालय बन्द कराने लगे। शोर की आवाज सुनकर हम समस्त अधिवक्तागण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गये और भीड़ में से मुश्किल से अधिवक्ता हबीब अहमद खाँ को बाहर निकालकर लाये। इससे पूर्व में राकेश कुमार इच्छाबाकु पुत्र चारूदत्त सिंह, निवासी गजरौला के साथ भी अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज व मारपीट कर अपने कार्यालय में बन्द कर लिया था. जिसकी जाँच विचाराधीन है। उपरोक्त राकेश कुमार का व्यवहार अधिवक्ताओं एवं आम जनता के प्रति व्यवहार हमेशा से बेहद खराब रहा है। अपने कार्यालय में बैठकर किसी भी व्यक्ति से बिना गाली के बात नहीं करते हैं और खुलेआम गन्दी गन्दी गालियां देते हैं तथा बिना रिश्वत के कोई भी नया वाद या प्रार्थना पत्र, प्रारम्भिक डिक्री व अन्तिम डिक्री व आदेश नहीं बनाते हैं, इसी कारण इनका स्थानान्तरण सदर तहसील में हुआ था, परन्तु राकेश कुमार ने अपनी राजनैतिक पहुंच के कारण दोबारा से तहसील अमरिया में स्थानान्तरण करा लिया और खुलेआम कहते हैं कि जब तक चाहूंगा, तहसील अमरिया में नौकरी करूंगा और कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। पेशकार  राकेश कुमार के कारण अमरिया तहसील में न्यायिक कार्य नहीं हो पा रहा है। इसलिए न्यायहित में पेशकार राकेश कुमार का यथाशीघ्र तहसील अमरिया से स्थानान्तरण करने का आदेश पारित करते हुये प्राईवेट व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से तहसील परिसर से हटाया जाये।

इस मौकें पर अमरिया बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम तनवीर अंसारी, उपाध्यक्ष शांतिस्वरूप गंगवार, कोषाध्यक्ष तसलीम समेत अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


राजकुमार  वर्मा

पत्रकार समाज का आईना होता है, जो सच को सामने लाने का साहस रखता है। उसकी कलम अन्याय के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत आवाज़ होती है।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।