अबतक न्याय/शिवम कुमार
योगी सरकार में जातिवादियों ने दलितों को नीच जाति का बताकर रास्ता किया बंद मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर भी नहीं मिला न्याय
खुटार/शाहजहाँपुर
आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँएक तरफ दलितों को लेकर दलितों के हक, अधिकार को लम्बी-चौड़ी
अबतक न्याय/शिवम कुमार
योगी सरकार में जातिवादियों ने दलितों को नीच जाति का बताकर रास्ता किया बंद मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर भी नहीं मिला न्याय
खुटार/शाहजहाँपुर आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँएक तरफ दलितों को लेकर दलितों के हक, अधिकार को लम्बी-चौड़ी बातें करते हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगि अदित्यनाथ के मुख्य वोटर के रूप में दलितों को प्रताड़ित और शोषण करने का काम कर रहे हैं फिर भी योगी सरकार में दलितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जितना ही ज्यादा योगी, मोदी दलितों को हक,अधिकार देने तथा उनको सम्मान देने की बात करते हैं उतना ही ज्यादा दलितों को प्रताड़ित तथा शोषण किया जा रहा है कहीं दलितों का रास्ता बंद किया जा रहा है तो कहीं उनके साथ जातीय भेदभाव कर रास्ते से निकलते वक़्त पैरों से चप्पल निकलवाकर हाँथ में पकड़वा कर नंगे पैरों चलने को मजबूर किया जा रहा है तो कहीं दलितों की जमीनों तथा मकानों पर जबरदस्ती कब्ज़ा कर उनको बेघर किया जा रहा है आपको बता दें कि हाल ही में ऐसी ही घटना सामने आई है उत्तरप्रदेश में उत्तरप्रदेश में जहाँ योगी सरकार है, जहाँ राम राज वहीं शाहजहाँपुर के ब्लॉक क्षेत्र खुटार के गाँव नावाजपुर का मामला सामने आया है जहाँ दलितों, जाटव समाज के लोगों का रास्ता जबरन बंद कर दिया गया हैये रास्ता कई दलित घरों का निकास है और मेन रोड है रास्ता लगातार 3 साल से बंद किये हुए हैं रास्ता बंद करने वाले कोई और नहीं वल्कि गाँव के कुछ जातिवादी समाज के एक ही घर के 4 दबंग लोगों ने रास्ता बंद किया है जिसकी लगातार कई बार शिकायतें की गई हैं लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है आपको बता दें कि बाबू राम, प्रार्थी गण ग्राम नवाजपुर विकास खाण्ड खुटार तहसील पुवायां जनपद शाहजहांपुर ने बताया कि ग्राम नवाज़पुर के गाँव के पूरे मोहल्ले का सार्वजनिक रास्ता है जोकि कई बर्षों से लगातार चलता आ रहा है जिस पर कि सी.सी.रोड भी बना हुआ है जहाँ गाँव के कुछ जातिवादी ब्राह्मण समाज के एक ही घर के 4 दबंग लोगों ने रास्ते के पास मकान बना कर यह कह कर कि यह अछूतों के लिए रास्ता नहीं है जो भी निकलेगाउसकी जमकर पिटाई होगी और कानूनी कर्रावाही होगी नहीं क्योंकि सरकार हमारी ही है तथा जिसकी हमने व गाँव के अन्य लोगों के साथ कई शिकायतें कीं जिसमें उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी संसदीय वित्तमंत्री,उप मुख्यमंत्री मंत्री,तथा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार से भी शिकायत की गई लेकिन फिर भी न्याय नहीं मिला तो अब न्याय है कहाँ सरकार सर्फ दलितों के प्रति मीडिया में झूठा दिखावा कर रही है सरकार को झुंठा दिखावा करते हुए शर्म भी नहीं आती अब न्याय सिर्फ कागजों में ही रह गया है वांकी सब दिखावा l
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
उत्तर प्रदेश में 2025 में दलितों के खिलाफ हिंसा, हत्या, बलात्कार, मारपीट, उत्पीड़न और आर्थिक अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं, जो सामाजिक असमानता और जातिवाद की गंभीर स्थिति को दर्शाती हैं। नीचे इन घटनाओं का विस्तृत सारांश प्रस्तुत है:
हिंसा और हत्या
रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या: रायबर
1 जनवरी 2025 से अब तक दलितों के खिलाफ हुई हिंसा, हत्या, बलात्कार और मारपीट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा हूँ। इसे स्थान, तारीख, पीड़ित, घटना का प्रकार और संदर्भ के साथ व्यवस्थित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश – दलित अपराध रिपोर्ट 2025 (1 जनवरी से अब तक)
1. हत्या और जानलेवा हमले
क्र.सं. तारीख
उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से अब तक दलितों के खिलाफ हुई हिंसा, हत्या और बलात्कार की घटनाओं का विस्तृत विवरण तैयार कर रहा हूँ। इसे स्थान, तारीख, घटना और संदर्भ के आधार पर व्यवस्थित किया जाएगा।
1. दलितों के खिलाफ हिंसा और हत्या – 2025 (उत्तर प्रदेश)
क्र.सं. तारीख जिला/स्थान पीड़ित का नाम
Leave a Comment: