Sonipat: प्लाट के विवाद में ग्रामीण की हत्या, गांव मुकीनपुर में वारदात, भाई के घर के बाहर फेंका शव
गांव मुकीनपुर निवासी कप्तान (50) का परिवार के ही एक पक्ष से प्लाट को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था। रविवार रात को कप्तान घर से बाहर गए थे। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष का युवक अपने साथियों के साथ देर रात करीब पौने 12 बजे कप्तान के भाई बलबीर के घर के बाहर आया और शव को फेंककर भाग गए।
Read More