ऑल इंडिया किसान यूनियन ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
गुरुवार को ऑल इंडिया किसान यूनियन के तत्वावधान में पदाधिकारी ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर ही किया प्रदर्शन बीडीओ से की नाली निर्माण की मांग
किशनी। विकासखंड की ग्रामसभा तरिहा के गांव सभापुर में इंटरलॉकिंग ईंट से बना मुख्यमार्ग बदहाल है। जिसका मुख्य कारण दोनों तरफ नालियों का न बनना ग्रामीण बता रहे है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से मार्ग के दोनों तरफ नाली बनवाने की मांग की लेकिन नतीजा शून्य रहा।आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान के विरुद्ध प्रदर्शन कर बीडीओ से दोनों तरफ नालियां बनवाकर मार्ग दुरुस्त करवाने की मांग की है।
क्षेत्र के गांव सभापुर के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग का बुराहाल है। इंटरलॉकिंग ईंट से बने मार्ग के दोनों तरफ नालियां न बनी होने से घरों का पानी मुख्य मार्ग पर ही जाता है। बरसात के मौसम में बरसाती पानी भी इसी मार्ग पर जमा हो जाता है। जिससे मार्ग दलदल का रूप ले चुका है। इस मुख्य मार्ग पर गुजरने वाले स्कूली बच्चे व बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। बच्चे व बुजुर्ग इस दलदल में गिरने से कई बार चुटैल भी हो चुके है। ग्रामीणों ने कई बार मार्ग के दोनों तरफ नाली बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से कहा लेकिन नतीजा शून्य रहा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर ही प्रदर्शन कर बीडीओ नवनीत कुमार से मार्ग के दोनों तरफ नालियां बनवाकर मार्ग दुरुस्त करवाने की मांग की है।
प्रदर्शन करने वालों में शमीम खान, आमिर खान, श्यामवीर सिंह, सरोज देवी, पतरौल बाथम , दुर्गेश सिंह, रविंद्र सिंह, दयाराम जाटव आदि शामिल है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
गुरुवार को ऑल इंडिया किसान यूनियन के तत्वावधान में पदाधिकारी ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने करहल चेयरमैन के लगाया मरहम
पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज करहल मैनपुरी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य
Leave a Comment: