संजय कुमार की रिपोर्ट   पलिया कला खीरी 


विद्युत विभाग के जेई शिवम सिंह को रातों-रात किया गया सस्पेंड; समर्थन में उतरे किसान नेता

संजय कुमार की रिपोर्ट 
 पलिया कला खीरी 

पलिया कला के जेई शिवम सिंह अपनी ईमानदारी और कार्य शैली से जाने वाले विद्युत विभाग के जेई को रातों रात किया गया सस्पेंड।मजेदार बात यह भी है कि अभी हाल ही में एसडीओ एवं एक संविदा कर्मी के समेत कई लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत आईआरएस के माध्यम से की गई थी।जिसको अभी निष्टारण कर दिया गया था किंतु आईजीआरएस करता संतुष्ट नहीं है पुनः जांच की मांग की है।जेई शिवम सिंह को पलिया नगर से ग्रामीण क्षेत्र का कार्यभार मिलते ही पुराने जेई और अधिकारियों में मचा था हड़कंप।कुछ पुराने राज खुलने ही वाले थे कि बकाया बिल का आरोप ठोक कर विद्युत विभाग के जेई शिवम सिंह को रातों रात कर दिया गया निलंबित।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेई शिवम सिंह ने बकाया बिल में से 70% जमा भी करवा दिया था।अपनी ईमानदारी और कर्मठता की शैली से जाने पहचाने जाने वाले जेई के समर्थन में उतरे किसान नेता।जई के बहाल न होने पर पलिया की विद्युत व्यवस्था हो सकती है ध्वस्त जिसका नजारा देखने को मिल रहा है 2 दिन से है पलिया नगर व ग्रामीण की सप्लाई हुई बाधित।भारतीय किसान यूनियन के नेता का कहना है कि जब से पलिया में जेई शिवम सिंह है तब से विद्युत व्यवस्था बाधित नहीं हुई है सुचारु रूप से संचालित है और पब्लिक भी संतुष्ट है किसी प्रकार की किसी से पैसे की मांग नहीं की गई अनादिकृत वसूली भी नहीं की गई है और शिकायतों का निस्तारण तत्काल होता है।किसान नेता का कहना है कि जब से जेई शिवम सिंह पलिया में आए है तब से एक रोड मैप लेकर चल रहे हैं और विद्युत विभाग में बहुत बड़ा सुधार किया है।अगर इनको बहाल नहीं किया गया तो किसान यूनियन कर सकती है आंदोलन जिसका  असर देश प्रदेश स्तर पर दिखाई देगा।
(वर्जन)"एक्सियन निशांत ज्योति से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हमने उनको सस्पेंड नहीं किया है जांच के बाद बहाल कर दिया जाएगा"।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।