मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ/अमित गुप्ता की खास रिपोर्ट


मिर्जापुर
रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के साथ चोरी एवं नशीली दवा का इस्तेमाल कर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने अभियान चलाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से नकद रुपए, मोबाइल फोन और नशीली प्रतिबंधित दवा बरामद हुई है।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन चुनार प्लेटफॉर्म संख्या 3/4 डीएफडी ट्रैक के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से ₹8500 नकद, टच स्क्रीन मोबाइल फोन और नशीली प्रतिबंधित दवा (Ativan 1mg) बरामद की गई है। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,28,500 आंकी गई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाकर उनका सामान चोरी करता था। इसके अलावा, यात्रियों को नशीली दवाओं का सेवन कराकर उन्हें बेहोश कर लूटपाट की जाती थी।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


अमित कुमार  गुप्ता

पत्रकार का मुख्य काम तथ्यों और सच्चाई के करीब रहना है, किसी भी तरह के पक्षपात से बचते हुए।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।