तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्राईवेट व्यक्तियों द्वारा की जा रही अनावश्यक धन उगाही के मामले में अमरिया बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
राजकुमार वर्मा
राजकुमार वर्मा
तहसील अमरिया के डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा ओवर रेट की समस्या के सम्बन्ध में फर्टिलाइजर एवं पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन अमरिया के तहसील अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की और इस मिली भगत में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि सहकारी समिति में यूरिया की बिक्रीदर रु0 267/- है, जबकि प्राईवेट डीलरो के लिये यूरिया 260+ भाड़ा दी जा रही है, साथ में अपना पॉवर से 135/-रु० प्रतिकिलो प्रत्येक यूरिया बोरी के साथ दिया जा रहा है। वही डी०ए०पी० का सहकारी भाव ईफको के द्वारा 1350/-50 है। जबकि प्राईवेट दुकानदारो को 1500/-रु0 से लेकर 1530/-रु0 दी जा रही है, जिसको लेकर सभी डीलरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिला कृषि अधिकारी के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि यदि कोई किसान आधार कार्ड लेकर आता है और उसके नाम जमीन नहीं है, तो उसका कैसे पता लगेगा। यदि यूरिया पर कोई टैकिंग नहीं है तो डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा डीलरों को टैकिंग क्यों कर रहे हैं। साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर से मिली भगत में अधिकारी भी संलिप्त हैं, जो इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिससे सभी डीलर भाईयों को इन सभी दिक्कतों का सामना पड रहा है। डिस्ट्रीब्यूटरों के द्वारा ग्रोथ प्रमोटर भी दिया जा रहा है, जबकि सरकार इन पर प्रतिबन्ध लगा रही है. जैसे ह्यूमिक, जाईम आदि। जिला कृषि अधिकारी के द्वारा ऐसे प्रोडक्ट्स कम्पनी को अनुमति स्वीकार करती है जबकि डीलरो को दुकान पर जाँच कराई जाती है, जो प्रोडक्ट्स बाजार में नहीं बिकने हैं, उन पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध लगाया जाये।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

पत्रकार समाज का आईना होता है, जो सच को सामने लाने का साहस रखता है। उसकी कलम अन्याय के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत आवाज़ होती है।
राजकुमार वर्मा
राजकुमार वर्मा
मामूली कहासुनी के बाद भड़का विवाद* *दबंग मोहित यादव और पंकज यादव ने साथियों संग किया हमला*
Leave a Comment: