राजकुमार वर्मा


 

विकास खण्ड अमरिया की ग्राम पंचायत पिंजरा बमनपुरी में आशा चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितया और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में नियमों को दरकिनार करते हुए ग्राम प्रधान द्वारा पीड़िता से बीस हजार रुपयों की मांग की गई।


पीड़िता फायजा नूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी पीलीभीत को दिये शिकायती पत्र में  बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में आशा वर्कर की 2 बैंकसी थी। जिसपर पीड़िता ने पद के लिए सबसे पहले पूर्व में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरिया में आवेदन किया था, और बाद में ग्राम पंचायत में चयन के आदेश पर अपने ग्राम पंचायत सचिव के पास आवेदन जमा किया। परन्तु ग्राम प्रधान को वोट न देने के कारण प्रार्थिनी से प्रधान के द्वारा 20,000 रूपये की मांग की गई। पैसे न देने के कारण पीड़िता का चयन नहीं किया गया। जबकि पीड़िता की योग्यता एवं मैरिट सबसे ज्यादा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार आशा चयन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मैरिट बेस पर होना या आशा चयनित का प्रस्ताव जिसका चयन किया उसी के घर बैठकर उसी से लिखवा दिया गया। प्रस्ताव लिखते समय पीड़िता को उस के घर से भगा दिया गया और कहा कि तेरे परिवार ने वोट नहीं दिये तो मैं क्यों करू? तू कुछ नही कर पाएंगी हमने ए०एन०एम० से यह लिखवा लिया है कि 2 ही आवेदन प्राप्त हुए है। जबकि मेरे द्वारा फार्म जमा करने के दिन से ही सचिव और प्रधान से बात चल रही है तो मुझसे बोला जा रहा था कि मैरिट तेरी हाई है तो तेरा ही होगा पर मेरा चयन नहीं किया गया।

पीड़िता ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मांग की है कि उसका आवेदन शामिल करवाते हुए धांधली पूर्वक किया गया प्रस्ताव पुनः खुली बैठक में कराया जाए।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


राजकुमार  वर्मा

पत्रकार समाज का आईना होता है, जो सच को सामने लाने का साहस रखता है। उसकी कलम अन्याय के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत आवाज़ होती है।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।