सभापुर का मुख्य मार्ग दलदल में तब्दील
आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर ही किया प्रदर्शन बीडीओ से की नाली निर्माण की मांग
लहरपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर
लहरपुर सीतापुर श्रावण मास में परम पूज्य शिव जी के मंदिरों पर भक्तों का आवागमन बढ़ता जा रहा है क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में जंगली नाथ मंदिर मनकामेश्वर नाथ मंदिर चकले बाबा तथा भोलिया बाबा प्राचीन तथा प्रसिद्ध देवस्थान है इसमें जंगली नाथ मंदिर तथा मनकेश्वर नाथ मंदिर का विशेष महत्व है अंग्रेज अधिकारी पीसी डन नदी नगर स्टेट का सर्व सर्व था उसकी मनौती पूरी होने पर तत्कालीन रानी नबीनगर द्वारा पूरा सहयोग करके भव्य मंदिर का निर्माण 1921 में किया गया जिसने एक तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए सराय तथा मेले के लिए मंदिर के सामने जमीन का इंतजाम किया गया यह मंदिर दूर-दूर तक प्रसिद्ध है मनकामेश्वर नाथ यह मंदिर पांडव माता कुंती देवी के द्वारा स्थापित है और अति प्राचीन है इसके तीर्थ में रक्त दोष मिटाने की अद्भुत शक्ति है हर इतवार को भक्त लोग यहां आते हैं और पूजा पाठ करते हैं यह मंदिर लहरपुर बिसवन मार्ग पर स्थित है जबकि जंगली नाथ मंदिर लहरपुर के उत्तर जंगली नाथ गांव में स्थित है चकलेश्वर महादेव लहरपुर तंबौर मार्ग पर विराजमान हैं गाजरी क्षेत्र में उनकी मान्यता है लहरपुर नगर में भोलिया बाबा प्राचीन शिव मंदिर है ब्राह्मण खत्री तथा समस्त हिंदू समाज इस मंदिर पर श्रद्धा के साथ आते हैं तथा भोलेनाथ की पूजा करते हैं
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर ही किया प्रदर्शन बीडीओ से की नाली निर्माण की मांग
गुरुवार को ऑल इंडिया किसान यूनियन के तत्वावधान में पदाधिकारी ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने करहल चेयरमैन के लगाया मरहम
Leave a Comment: