मुश्किल में फंसे Sonu Sood, एक्टर के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट,
सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक कोर्ट ने गिरफ्तार की वारंट जारी किया है. मामला 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है.
ओखला विधानसभा सीट 2025 के चुनाव परिणाम Live: ओखला विधानसभा सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय हो सकता है. यहां पर तीनों राष्ट्रीय दलों के अलावा AIMIM ने भी यहां से अपना उम्मीदवार खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है.
ओखला विधानसभा रिजल्ट 2025: सीट दिल्ली में चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली चुनाव पर पूरे देश की नजर है. दिल्ली की जनता के दिल में क्या है ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा. मतगणना के लिए लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. ओखला विधानसभा सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय हो सकता है. यहां पर तीनों राष्ट्रीय दलों के अलावा AIMIM ने भी यहां से अपना उम्मीदवार खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है.
मुस्लिम बहुल ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अमानातुल्लाह खान को उतारा तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मनीष चौधरी को खड़ा किया है. कांग्रेस ने इस सीट से अरीबा खान के रूप में अपनी चुनौती पेश की है. अरीबा खान पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी हैं और वह महज 29 साल की हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शिफा-उर-रहमान खान को उतारा है, जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की AAJMI के अध्यक्ष हैं और दिल्ली दंगों के आरोपों में जेल में बंद है. यह दिल्ली की उन सीटों में से है जहां पर बीजेपी का अब तक खाता तक नहीं खुल सका है. यहां पर हर बार मुस्लिम प्रत्याशियों को जीत मिली है.
ELECTION UPDATE:8:38 AM ओखला सीट से BJP के मनीष चौधरी आगे हो गए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर अमानतउल्लाह खान हैं.
8:17 AM शुरुआती रुझानों में ओखला सीट से AAP के अमानतउल्लाह खान आगे चल रहे है.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में ओखला सीट पर AAP के प्रत्याशी अमानातुल्लाह खान को जीत मिली थी. अमानातुल्लाह ने बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्म सिंह को बेहद आसान मुकाबले में 71,827 मतों के अंतर से हराया था. कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व विधायक परवेज हाशमी तीसरे स्थान पर रहे थे. अमानातुल्लाह को चुनाव में 130,367 वोट मिले जबकि ब्रह्म सिंह के खाते में 58,540 वोट आए. परवेज हाशमी को 5,123 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
केंद्र शासित प्रदेश की सियासत में ओखला सीट हमेशा से अहम रही है और इस सीट का इतिहास पुराना है. साल 1993 से ही यहां पर चुनाव कराए जाते रहे हैं. प्रयागराज से नाता रखने वाले परवेज हाशमी ने जनता दल के टिकट पर ओखला से पहली जीत हासिल की थी. फिर वह कांग्रेस में आ आए और 1998 में जीत हासिल की.
2003 के चुनाव में भी परवेज हाशमी कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने. फिर 2008 में परिसीमन के जरिए ओखला सीट की सीमा में बदलाव कर दिया गया. 2008 के चुनाव में हाशमी ने अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की. इस बीच हाशमी राज्यसभा चले गए जिस वजह से यह सीट खाली हो गई और यहां पर उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के आसिफ मुहम्मद खान को जीत मिली.
2013 के चुनाव से पहले आसिफ मुहम्मद खान कांग्रेस में चले आए और जीत भी हासिल की. इसी चुनाव से AAP की एंट्री हो गई थी, लेकिन वह ओखला सीट दूसरे स्थान पर रही थी. साल 2015 के चुनाव में AAP के टिकट पर अमानातुल्लाह ने जीत हासिल की. इससे पहले 2013 में वह लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे लेकिन छठे स्थान पर रहे थे. इस बार वह विधायक चुन लिए गए. 2020 में भी अमानातुल्लाह ने AAP के टिकट पर अपनी दूसरी जीत हासिल की.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक कोर्ट ने गिरफ्तार की वारंट जारी किया है. मामला 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है.
Daaku Maharaaj OTT Release: उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.
टीम इंडिया अगर सिर्फ उल्टे हाथ यानी बाएं हाथ वाले खिलाड़ियों को मिलाकर बनी हो. भारत में बाएं हाथ वाले खिलाड़ियों की अब भरमार है. और सबमें इतना दमखम है कि सिर्फ वही मैदान पर उतर जाएं तो विरोधी नहीं टिक सकें. हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उनके बारे में आइए जानते हैं.
Leave a Comment: