नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज सिनेमाघरों पर पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई थी. 12 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई गई थी. फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया है. ऑडियन्स और क्रिटिक्स दोनों से ही फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद डाकू महाराज अब डिजिटली रिलीज होने के तैयार है. इस फिल्म की डेट भी सामने आ गई है.
सोशल मीडिय बज के मुताबिक डाकू महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी तक हिंदी वर्जन की रिलीज की कोई जानकारी नहीं है.
इस तारीख को होगी रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक डाकू महाराज नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि अभी तक नेटफ्लिक्स ने रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. फैंस को जैसे ही रिपोर्ट्स से तारीख पता चली है तो वो काफी खुश हो गए हैं और अब बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये है फिल्म की कास्ट
डाकू महाराज की बात करें तो इसमें नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, उर्वशी रौतेला और श्रद्धा श्रीनाथ अहम किरदार निभाते आए हैं. इस फिल्म को बॉबी कोल्ली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को साई सौजन्या और नागा वामसी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया है और आज भी लोग इसे देख रहे हैं. जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे वो अब इसे ओटीटी पर देखने वाले हैं. फिल्म उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण का एक गाना है जो खूब वायरल हुआ है. इसे लेकर दोनों ही एक्टर्स को ट्रोल किया गया था.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: