मोदी बोले-कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट बांटना चाहती है:उनकी सोच- अल्पसंख्यकों पर 15% खर्च हो; नकली शिवसेना-NCP का कांग्रेस में विलय पक्का
PM मोदी दिंडोरी में कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर भांति-भांति का बंटवारा करने में लगी है।
1811 में पराग्वे ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
मणिका बत्रा वर्ल्ड टॉप-25 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। रामचरितमानस को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहरों में शामिल किया। वहीं, प्रणव वेंकटेश ने दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप जीती।
आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…
निधन (OBITUARY)
1. राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हुआ: 15 मई को सिंधिया घराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। 70 वर्षीय राजमाता पिछले तीन महीने से बीमार होने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं।
शादी से पहले राजमाता माधवी राजे सिंधिया का नाम प्रिंसेस किरण राज लक्ष्मी देवी था।
डिफेंस (DEFENCE)
2. आसमान में उड़ने वाले अस्पताल का सफल परीक्षण: 14 मई को इंडियन एयर फोर्स ने आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में बैटल फील्ड हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज (भीष्म) पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण किया। वायुसेना के एएन-32 विमान से पैराशूट की मदद से करीब 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल 'भीष्म' को जमीन पर उतारा गया।
भीष्म अस्पताल को करीब 1000 फुट की ऊंचाई से गिराकर सफल परीक्षण किया गया।
3. भारत-फ्रांस के बीच 'शक्ति' अभ्यास शुरू: 13 मई को मेघालय के उमरोई में भारत और फ्रांस के बीच 7वां 'शक्ति' सैन्य अभ्यास शुरू हुआ। 26 मई तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के उद्धाटन समारोह में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ और 51 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रन्ना सुधाकर जोशी ने भाग लिया।
शक्ति अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध को मजबूत बनाना है।
स्पोर्ट्स (SPORTS)
4. टेबल टेनिस में वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें नंबर पर मणिका: 14 मई को सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा ने नया रिकॉर्ड कायम किया। मणिका ने वर्ल्ड नंबर-2 चीन की वांग मानयू और वर्ल्ड नंबर-14 जर्मनी की नीना मिट्टेलहम को हराया।
मणिका बेहतरीन प्रदर्शन से सिंगल्स रैंकिंग में 840 पॉइंट्स के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
5. प्रणव दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज चैंपियन बने: 13 मई को दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 का फाइनल खेला गया। इसमें भारत के ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने 7 अंकों के साथ बेहतर टाईब्रेक से इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीत लिया।
प्रणव वेंकटेश को 16,500 यूएस डॉलर और गोल्डन ट्रॉफी अवॉर्ड मिला।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
6. रामचरितमानस यूनेस्को की धरोहरों में शामिल: 13 मई को प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया कि यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड कमेटी एशिया पैसिफिक (MOWCAP) के रीजनल रजिस्टर की 10वीं बैठक हुई। इसमें गोस्वामी तुलसीदास की रचित रामचरितमानस की पांडुलिपि को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड की सूची में शामिल किया गया।
मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया पैसिफिक (MOWCAP) की यह बैठक 7-8 मई को मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में हुई थी।
आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY)
15 मई का इतिहास: 1928 में आज के दिन ही पहली बार बच्चों का पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस पर्दे पर आया था। डिज्नी ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'प्लेन क्रेजी' की टेस्ट स्क्रीनिंग की थी। 6 मिनट की इस फिल्म में मिकी और दूसरे कैरेक्टर एक प्लेन बनाने का प्रयास करते हैं।
यह कार्टून कैरेक्टर 130 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुका है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
PM मोदी दिंडोरी में कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर भांति-भांति का बंटवारा करने में लगी है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को नई दिल्ली में कुछ आवेदकों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे गए।
अनुराग की संपत्ति और कामयाबी से जलन..
Leave a Comment: