25 लाख से अधिक दीप जलेंगे डॉ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जन्म दिन पर रवीन्द्र कुमार गौतम का आज रथ पहुचा गावं। जहूर गंज दर्शन पुर और नजिर गंज दर्शन पुर पीलीभीत* 


25 लाख से अधिक दीप जलेंगे डॉ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जन्म दिन पर रवीन्द्र कुमार गौतम का आज रथ पहुचा गावं। जहूर गंज दर्शन पुर और नजिर गंज दर्शन पुर पीलीभीत* 

*रवीन्द्र कुमार सह संपादक* 
••••••••••••••••••••••••••••••••••••

पीलीभीत गावं  में। जाकर बाबा साहब के बारे में जानकारी दी गावं जहूर गंज दर्शनपुर  नाजिर गंज दर्शनपुर जन- जन संपर्क किया रवीन्द्र कुमार गौतम ने कहा डॉ अंबेडकर संवैधानिक महासंघ द्वारा जायेंगे 25 लाख से अधिक दीप लखनऊ  डॉ अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमती नगर लखनऊ 
 इसलिए समाज के सभी भाइयों से निवेदन है कि घर-घर संविधान की अलख जगा दो अंधकार का दूर भगा दो डॉ0 भीम राव बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन पर अधिक से अधिक दीप जला दो,  
रवीन्द्र कुमार  गौतम ने कहा  सभी को डॉ• अंबेडकर बाबा साहब ने संविधान लिख कर समता और शिक्षा का अधिकार दिया,एसे महा मानव के जन्म दिवस पर अधिक से अधिक दीप जलाये,बाबा साहेब के मिशन को आगें बढाये,
 सुशीला देवी गौतम 
ने कहा महिलाओ को शिक्षा और समता का अधिकार दिया है जिसके कारण आज महिलाऐं जज,अधिकारी,विधायक,मंत्री,मुख्यमंत्री चपरासी, से लेकर हमारे बाबा साहेब के  संविधान से ही बनते आदि बन रही है इस लिये सभी लोगों से अपील है की अधिक से अधिक दीप जलाने का संकल्प ले,रवीन्द्र कुमार गौतम ने कहा,और हमारे 
  राजेश कुमार सिद्बार्थ संयोजक  डा.अम्बेडकर संवैधानिक महासंघ ने कहा सभी लोगो से संकल्प ले अधिक से अधिक दीप जला कर  मानवता का संदेश  दे और जनता तक पहुंचाया जाए अवसर पर।  संजय गौतम  मुरली गौतम राकेश कुमार अनिल कुमार गौतम नेवा राम  अजय कुमार गौतम सूरज गौतम उमाशंकर महेश गौतम कृष्ण पाल गौतम सूरज पाल गौतम सिया राम गौतम बन बारी  लाल गौतम राजेंद्र प्रसाद गौतम हरि ओम गौतम प्रदीप कुमार गौतम 
आदि लोगों ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में गोमती नगर लखनऊ में पहुंचकर 25 लाख डॉ• बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस पर

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।