मुरादाबाद मंडल में होली की धूम मची हुई है। रामपुर-अमरोहा और संभल में सुबह से ही अबीर गुलाल उड़ने लगा है। लोग एक दूसरे को होली की बधाई देकर गले मिल रहे हैं। चारों तरफ उत्साह नजर आ रहा है।


होलिका दहन के साथ मुरादाबाद मंडल में उल्लास और उमंग का दौर शुरू हो गया। सोमवार सुबह से ही अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और रामपुर में लोगों ने रंगों की बौछार के साथ गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। होलिका दहन के साथ लोगों में उल्लास छाया हुआ है। चारों तरफ अबीर गुलाल उड़ रहा है।

होलिका दहन को लेकर रविवार शाम से ही जगह-जगह उत्साह का माहौल दिखने लगा। होलिका स्थल पर होली के गीतों की मस्ती में लोग थिरकते, नाचते नजर आने लगे थे। लोगों ने धूप, दीप, नैवेद्य आदि का भोग लगाकर अग्नि की परिक्रमा की।

 

Holi 2024: Dance steps along with Holika Dahan Moradabad division, Abir-Gulaal flowed,colors started raining

मुरादाबाद में होली के दौरान लोग - 

कई जगहों पर लोगों ने पंडितों को बुलाकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराकर होलिका दहन किया। होलिका दहन के बाद लोगों ने सुख, समृद्धि के लिए जौ, चने, गन्ने आदि चढ़ाए। अमरोहा नगर में कोट चौराहा, मंडी चौब, वासुदेव, दानिशमंदान, छंगा दरवाजा समेत कई जगह होली का दहन किया गया।

दोपहर तीन बजे के बाद महिलाओं ने होलिका पूजन किया। इसके अलावा गजरौला, हसनपुर, मंडी धनौरा समेत जिले भर में शाम को होलिका पूजन और रात में दहन किया गया। वहीं, सोमवार को दुल्हैंडी का त्योहार मनाया गया। त्योहार को लेकर घरों में परंपरागत पकवान गुझिया समेत अन्य व्यंजन बनाने में महिलाएं पूरे दिन व्यस्त रहीं।

 

Holi 2024: Dance steps along with Holika Dahan Moradabad division, Abir-Gulaal flowed,colors started raining

मुरादाबाद में होली के दौरान लोग - 

बाजारों में रही रौनक
होली के अवसर पर रविवार को लोग खरीदारी के लिए बाजार में निकले। अमरोहा के लकड़ा बाजार, बड़ा बाजार, मोहल्ला बटवाल व कोट बाजार आदि में सजी रंग और गुलाल की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। विशेषकर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के मुखौटों के अलावा टापियां और पिचकारी खरीदने का क्रेच दिखा। बच्चों के साथ-साथ युवा वर्ग ने भी रंग गुलाल की खरीदारी की। सुबह से लेकर देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा।

 

Holi 2024: Dance steps along with Holika Dahan Moradabad division, Abir-Gulaal flowed,colors started raining

मुरादाबाद में होली के दौरान लोग - 

जनपद में 1529 स्थानों पर हुआ होलिका दहन
मुरादाबाद जनपद में रविवार रात 1529 स्थानों पर होलिका दहन हुआ। इस दौरान सभी जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे। जबकि थाना प्रभारी और सीओ भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहे। होलिका दहन के साथ ही रंगों के उत्सव की शुरूआत हो गई।

 

Holi 2024: Dance steps along with Holika Dahan Moradabad division, Abir-Gulaal flowed,colors started raining

मुरादाबाद में होली के दौरान लोग 

लोकसभा चुनाव और रमजान के बीच होली का त्योहार आया है। जिसे देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। थाना प्रभारी और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते रहे और लोगों से अपील करते रहे कि वह शांति से त्योहार मनाएं। किसी पर जबरन रंग न लगाएं।

 

Holi 2024: Dance steps along with Holika Dahan Moradabad division, Abir-Gulaal flowed,colors started raining

मुरादाबाद में होली की तैयारी शुरू - 

मुरादाबाद के 19 थाना क्षेत्र में 1529 स्थानों पर होलिका दहन किया गया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि जनपद में मुख्य चौराहों और होली दहन स्थल के आसपास सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। जनपद को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।

 

Holi 2024: Dance steps along with Holika Dahan Moradabad division, Abir-Gulaal flowed,colors started raining

मुरादाबाद में होली के दौरान लोग -

आपातकालीन नंबर

अमरोहा नगर पालिका क्षेत्र में मोबाइल नंबर 8189078097 या पालिका के टोल फ्री नंबर 1533 पर भी कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। होली को देखते हुए जिला अस्पताल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इमरजेंसी के लिए 05922253061 पर कॉल कर सकते हैं।

एंबुलेंस सुविधा के लिए 108, 102 और जिला कोऑर्डिनेटर अमित चौहान के नंबर 8090654156 पर फोन कर समस्या बता सकते हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।