माननीय पूर्व विधायक पूर्व एमएलसी कुंवर अरुण वीर सिंह ने लोकसभा कैसरगंज के ग्रामीणों में किया जनसंपर्क
लोकसभा कैसरगंज प्रत्याशी करण भूषण सिंह के पक्ष में मतदान करने की की अपील
गुडम्बा क्षेत्र के आदिल नगर मोड़ खोया मंडी स्थित परी टॉवर के बगल में सील बिल्डिंग पर कराया जा रहा निर्माण
अब तक न्याय से
संवाददाता विजय मिश्रा
सील बिल्डिंग में अवैध रूप से निर्माण जारी।
गुडम्बा क्षेत्र के आदिल नगर मोड़ खोया मंडी स्थित परी टॉवर के बगल में सील बिल्डिंग पर कराया जा रहा निर्माण
सील बिल्डिंग में अवैध रूप से निर्माण जारी।
राजधानी लखनऊ के गुडम्बा क्षेत्र के आदिल नगर मोड़ खोया मंडी स्थित परी टॉवर के बगल में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है बताते चलें कुछ माह पूर्व इस बिल्डिंग को LDA द्वारा सीलिंग की कार्यवाही कर अवैध निर्माण को रोक दिया गया था तो वही पिछले कई माह से दबंग व सेटिंगबाज़ बिल्डर ने LDA के कुछ अफसरों की मिलीभगत से एक बार फिर से अवैध निर्माण कराना शुरू कर दिया है, जानकारी के मुताबिक 675 वर्गफीट की रजिस्ट्री कराकर बिल्डर ने 1 हज़ार वर्गफीट जगह में मनमाने तरीके से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया है तो वहीं इसी ज़मीन का मामला पिछले कई वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है साथ ही LDA में भी इसकी शिकायत कई बार दर्ज कराई जा चुकी है
लेकिन सेटिंगबाज़ बिल्डर न्यायालय व LDA के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज़ नहीं आ रहा, साथ ही इलियास अहमद नामक व्यक्ति ने इस जमीन को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और मामले को लेकर न्यायालय में वाद दाखिल किया था
जिसका अभी तक मुकदमा विचाराधीन है और साथ ही LDA में कई बार लिखित शिकायत भी की है लेकिन LDA के अफसरों ने किसी तरह की अभी तक कोई कार्यवाही नही की जिससे LDA की लापरवाही भी साफतौर पर नज़र आ रही है जिसका फायदा उठकर दबंग बिल्डर स्थानीय पुलिस व LDA के कुछ अफसरों की मिलीभगत से तेज़ी से अवैध निर्माण करवा रहा है नीचे का फ्लोर तैयार करने के बाद अब बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी है वहीं अब देखने वाली बात ये होगी कि LDA के ज़िम्मेदार अफसर इस तरह के अवैध निर्माण को लेकर किस तरह की कार्यवाही करते हैं या फिर इसी तरह मिलीभगत जारी रहेगी।।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
लोकसभा कैसरगंज प्रत्याशी करण भूषण सिंह के पक्ष में मतदान करने की की अपील
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती का पर्व मनाया जाता है. भगवान विष्णु का चौथा अवतार भगवान नरसिंह को माना जाता है. मान्यता के अनुसार, भगवान नरसिंह का अवतरण वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था, इसलिए इस दिन नरसिंह जयंती का पर्व मनाया जाता है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार 18 मई को जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी तो सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली और एमएस धोनी पर रहेंगी कि वो अपनी-अपनी टीमों के लिए क्या करते हैं. बैटिंग में तो दोनों ही इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं.
Leave a Comment: