Shweta Tiwari Shweta Tripathi Photos: मनोरंजन जगत में श्वेता तिवारी ही नहीं श्वेता त्रिपाठी भी खूब नाम कमा चुकी हैं. उम्र में भले ही दोनों के 4 साल का फासला हो, लेकिन ग्लैमर और फिटनेस के मामले में दोनों ही एक दूसरे को टक्कर देती हैं.
Share
Shweta Tiwari Shweta Tripathi: ग्लैमर की दुनिया में एक ही नाम के कई सितारे होते हैं. पर सबको शोहरत मिले ये कम ही होता है. हालांकि श्वेता तिवारी और श्वेता त्रिपाठी इस मामले में अलग हैं. दोनों ही श्वेता ने अपने अपने वक्त में खूब नाम कमाया और 40 साल के बाद भी दोनों ही खूब पसंद की जाती हैं. दोनों के एक्टिंग के साथ ही ग्लैमरस अंदाज़ भी फैंस खूब पसंद करते हैं.
1 / 7
पहले बात करते हैं फिल्म और ओटीटी की जान श्वेता त्रिपाठी की. मसान और मिर्जापुर जैसे प्रोजेक्ट्स से खूब नाम कमाने वाली 40 साल की श्वेता त्रिपाठी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
2 / 7
श्वेता त्रिपाठी ने अपना डेब्यू छोटे पर्दे से किया. 2009 में वो क्या मस्त लाइफ है नाम के सीरियल में दिखीं. फिल्मों में उनका डेब्यू विकी कौशल के साथ फिल्म मसान से हुआ. मिर्जापुर वेब सीरीज में गोलू का किरदार तो उनका खूब पसंद किया गया. इसके अलावा वो सीरीज ये काली काली आंखे, कालकूट और एक्सेप लाइफ में भी दिखीं.
3 / 7
वहीं श्वेता तिवारी तो छोटे पर्दे की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 44 साल की हो चुकीं श्वेता तिवारी की फिटनेस और ग्लैमर का हर कोई कायल है. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें से साफ है कि वो वेकेशन पर रहना खूब पसंद करती हैं, उसमें भी उन्हें समंदर में मस्ती करना खूब भाता है.
4 / 7
श्वेता तिवारी को फेम कसौटी जिंदगी की सीरियल से मिला था. इस टीवी सीरियल में उन्हें प्रेरणा नाम की लड़की का किरदार अदा किया था और इससे वो घर घर में पहुंच गई थीं और लोग उन्हें खूब पसंद करने लगे थे.
5 / 7
श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे पर तो धूम मचाई ही उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. साल 2004 में आई फिल्म मदहोश में श्वेता तिवारी को देखा गया था. उन्होंने फिल्म में बिपाशा बसु की दोस्त का किरदार निभाया था.
6 / 7
श्वेता तिवारी टीवी जगत की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो हमेशा ही खुलकर जीना पसंद करती हैं. श्वेता ने दो शादियां की मगर दोनों ही नाकाम रहीं. फिलहाल वो सिंगल हैं और अपने दो बच्चों पलक तिवारी और रेयांश कोहली के साथ रहती हैं.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
हैदराबाद में एक मनोवैज्ञानिक महिला डॉक्टर ने मानसिक बीमार से प्यार के बाद शादी कर उसे सुधारने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उस व्यक्ति ने महिला का उत्पीड़न किया. इससे परेशान होकर महिला डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया.
Udaipur Files Scene Cuts: फिल्म उदयपुर फाइल्स में 61 कट लगाए जाएंगे. जमीयत उलमा-ए-हिंद की कई स्तर पर की गई आपत्तियों के बाद ये फैसला हुआ है. मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हमारे सभी आपत्तियों को सरकार ने सही माना. अब इस फिल्म को कल रिलीज़ किया जाएगा.
Leave a Comment: