साल 1994 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म अंदाज अपना-अपना आज इंडियन सिनेमा की सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक है। फिल्म में सलमान खान और आमिर खान की जुगलबंदी लोगों को बहुत ही पसंद आई थी लेकिन क्या आपको पता है
मुंबई। दिन में सपने देखने वाले दो मनचलों की कहानी अंदाज अपना-अपना ने लोगों को खूब हंसाया, इस फिल्म में आमिर खान अमर मनोहर बनकर आए तो वहीं सलमान खान प्रेम भोपाली। असल जिंदगी के दोस्तों ने पर्दे पर साल 1994 में पहली बार राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना-अपना में साथ काम किया, जिसमें वह पूरी फिल्म में बड़ी-बड़ी फेंकते हुए दिखाई दिए।
उस वक्त ये फिल्म भले ही सिनेमाघरों भले ही न चल सकी हो, लेकिन बीतते समय के साथ मूवी इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार हुई। अब 31 साल बाद एक बार फिर से अमर-प्रेम फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। अंदाज अपना-अपना जल्द ही सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है। हालांकि, उससे पहले ही फिल्म के निर्माता की बेटी ने बताया कि वह लोगों का नजरिया बदलने के लिए इस फिल्म को दोबारा रिलीज कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा किया कि मूवी को बनाने में उन्हें चार साल लग गए थे, क्यों इसकी वजह भी बताई।
साधारण सी कहानी को बनाने में लगे थे चार साल
अंदाज अपना-अपना की कहानी बहुत ही सिंपल थी और मूवी जब आप देखेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा कि इसे बनाने में चार साल का समय गया होगा। हालांकि, निर्माता विनय कुमार सिन्हा की बेटी प्रीति सिन्हा ने बताया क्यों ये फिल्म एक समय में उनके लिए बड़ी सिरदर्द बन गई थी।
मुंबई के जागरण संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति ने कहा,
"फिल्म बनने में चार साल का समय लग गया था, जिससे बजट भी चार गुना बढ़ गया था। सलमान सर और आमिर भाई दूसरी फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेश गए हुए थे तो फिल्म का प्रमोशन अच्छी तरह से नहीं हो पाया था। इसलिए उस समय यह फिल्म छोटी रिलीज हुई थी"।
Photo Credit- Imdb
इस दिन सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी अंदाज अपना-अपना
प्रीति सिन्हा ने ये भी बताया कि वह फिल्म के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलना चाहती हैं। प्रीति कहती हैं, "मैं लोगों का यह नजरिया बदलना चाहती हूं कि यह फिल्म रिलीज होने के बाद नहीं चली थी। जिन लोगों ने भी देखा, फिल्म को पसंद किया था। कई पुराने वितरकों ने हमें बताया कि फिल्म तो कभी फ्लॉप थी ही नहीं, फिर पता नहीं लोगों का नजरिया ऐसा क्यों है? री-रिलीज का आइडिया करीब सात-आठ साल पहले सलमान सर ने मेरी बहन नम्रता सिन्हा को दिया था।
Photo Credit- imdb
निर्माता की बेटी ने ये भी बताया कि 25 अप्रैल 2025 को इस फिल्म को री-रिलीज करने से पहले उन्होंने फिल्म के साउंड से लेकर इसके कलर और काफी चीजों पर री-वर्क किया है, ताकि ऑडियंस को ये बिल्कुल नई सी लगे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
भगवद गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा-ये दुनिया भर में हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने आगे कहा- धर्मग्रंथों
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में कहा कि सास भी घरेलू हिंसा के खिलाफ केस दर्ज करा सकती है. सास ने बहू पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसे कोर्ट ने सही ठहराया.
Akshay Kumar Fee For Kesari 2: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. अक्षय में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. कोर्टरूम ड्रामा के लिए अक्की ने कितनी करोड़ चार्ज किए हैं, चलिए बताते हैं आपको..
सीतापुरकिसानों की लगातार बढ़ती समस्याओं, खाद, बीज, बिजली संकट, फसल का उचित मूल्य न मिलने और सिंचाई की दिक्कतों को लेकर आज विकास भवन, सीतापुर के सामने विशाल धरना
Leave a Comment: