बचावा संविधानवा बहुजन |Bachawa Samvidhanwa Bahujan | Gaurav Siddharth | Rajesh Siddharth | Bhim song
बचावा संविधानवा बहुजन |Bachawa Samvidhanwa Bahujan | Gaurav Siddharth | Rajesh Siddharth | Bhim song
सिद्धार्थ सिधौली (सीतापुर) राजेश कुमार सिद्धार्थ किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ अंतर्राष्ट्रीय भीम आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष ने उपस्थित
.सिद्धार्थ सिधौली (सीतापुर) राजेश कुमार सिद्धार्थ किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ अंतर्राष्ट्रीय भीम आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी आरएसएस के बताएं एजेंट पर दलित विरोधी मानसिकता और संविधान विरोधी कार्य कर रही है राजेश कुमार सिद्धार्थ ने उपस्थित लोगों से कहा यदि भारतीय जनता पार्टी संविधान विरोधी नहीं होती और दलित विरोधी नहीं होती तो दिल्ली के विधानसभा में लगी हुई बाबासाहेब अम्बेडकर एवं भगत सिंह की प्रतिमा (फोटो) नहीं हटाई जाती! राजेश कुमार सिद्धार्थ सभी बाबा साहेब अंबेडकर अमर शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी दलित और संविधान विरोधी इसलिए सभी बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह प्रेमियों से अपील है संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देशभक्ति का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय भीम आर्मी और किसान कांग्रेस और पर की लड़ाई लड़ने के लिए शीघ्र सड़कों पर उतरकर भोले भाले जनता को बताएगी यदि भारतीय जनता पार्टी 2027 में सत्ता में रही तो निश्चित रूप से संविधान तो मिटेगा ही और साथ में दलित सूचित वंचित समाज भी पिटेगा इसलिए भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए हमें आपको सड़कों पर उतरना होगा राजेश कुमार सिद्धार्थ ने यह भी कहा यदि दलित समाज में जन्मे उन नेताओं से मैं अपील करना चाहता हूं जो अपने स्वार्थ के चलते मनुवादियों की गोद में बैठकर संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान देख रहे हैं और देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों का अपमान अब संविधान और भगत सिंह प्रेमी नहीं सहन करेंगे इसके लिए हर व्यक्ति को सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद करनी होगी और भाजपा को 2027 में उखाड़ फेंकना होगा! अभय प्रताप सिंह त्यागी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा भाजपा या भूल गई है कि वह सत्ता में है तो बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान की बदौलत और जो आजाद है वह भगत सिंह और अमर सपूतों की कुर्बानी के कारण उनका फोटो हटाकर भाजपा ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर और अमर सपूतों का अपमान किया है जिसको कतई बर्दाश्त नहीं समाज करेगा उनके सम्मान में क्यों ना अपने प्राण देना पड़े पीछे नहीं हटेगा समाज! पंडित प्रदीप पासी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी के साथ-साथ संविधान और शाहिद विरोधी है यदि अमर शहीद विरोधी नहीं होती तो बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह का फोटो नहीं हटती इसलिए राजेश कुमार सिद्धार्थ किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं अध्यक्ष डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ तथा अंतर्राष्ट्रीय भीम आर्मी संस्थापक अध्यक्ष ने जो आवाहन किया है उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने महापुरुषों के सम्मान में आवाज बुलंद कर संविधान और भगत सिंह का अपमान करने वालों को 2027 में मुंहतोड़ जवाब देंगे! प्रदेश अध्यक्ष वंश राज भारती उपस्थित लोगों से कहा कि सभी से अपील है बाबासाहेब अंबेडकर एवं भगत सिंह के सम्मान में हम सभी लोगों को सड़क पर उतरकर उन संविधान और अंबेडकर भगत सिंह विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सभी लोग शीघ्र राजेश कुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा! सोनम गौतम अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उपस्थित लोगों से संबोधित करते हुए कहा उठो जागो बहनों और उन दलित विरोधियों को जवाब दे दो जो बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो से नफरत करते हैं संविधान से नफरत करते हैं ऐसे लोगों को सत्ता से दूर भगा दो अन्यथा वह दिन दूर नहीं है जो गले में हांडी पीछे झाड़ू ना हो इसलिए उनके सम्मान में हमें आपके घर से बाहर निकलना होगा और उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा! अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान और अंबेडकर और अमर सपूत विरोधी है मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से देश के प्रधानमंत्री से और दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं क्या बाबा साहब अंबेडकर भगत सिंह का फोटो हटाकर उनका सम्मान किया है या अपमान मैं पूछना चाहता हूं यदि बाबा साहब ना होते तो क्या आप सीएम बन पाती बाबा साहेब अंबेडकर की देन है जो आज आप मुख्यमंत्री हैं अन्यथा किसी घर की बहू और बेटी होती और किसी घर में झाड़ू लगाती हुई या फिर रोटी सेकती हुई दिखती यह संविधान की ताकत है जो बाबा साहेब अंबेडकर संविधान देकर आपको कम बनाया और भगत सिंह सहित उन अमर सपूतों की देन है जो आपको अंग्रेजों से सुरक्षित करके हमें स्वतंत्रता प्रदान की ऐसे महापुरुषों का अपने अपमान किया है जो कभी समाज आप और भारतीय जनता पार्टी को माफ नहीं करेगा आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और संविधान विरोधियों को करारा जवाब दिया जाएगा! अनुज कुमार गौतम डॉक्टर उमेश गौतम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा चमन बेच लेंगे गगन बेच लेंगे अगर चुप रहे कि बहुजन समाज के लोग तो यह देश और संविधान को भी भेज लेंगे इसलिए उठो और अपने संविधान और अपने महापुरुषों के लिए आवाज बुलंद करो इसी के साथ समस्त लोगों को धन्यवाद दिया और बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह के सम्मान में सभी को सड़कों पर उतरने की जरूरत है! इस अवसर पर मनीराम गौतम संदीप राठौर पायल गौतम सुरेश चंद्र गौतम आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखें
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
बचावा संविधानवा बहुजन |Bachawa Samvidhanwa Bahujan | Gaurav Siddharth | Rajesh Siddharth | Bhim song
कि Bodhgaya: महाबोधि महाविहार मुक्ति आमरण अनशन आंदोलन का 13 वां दिन, भारतीय राष्ट्रीय पार्टी ने दिया समर्थन, यूपी, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र से समर्थन में पहुंचे हजारों लोग
युवक ने कोचिंग से वापस आ रही इंटर की छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया घायल छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
Leave a Comment: