संत प्रभु रविदास जी जयंती धूमधाम से मनाई गई ग्राम सहजनपुर में - Rajesh Kumar Siddharth (राजेश कुमार सिद्धार्थ)
Rajesh Kumar Siddharth (राजेश कुमार सिद्धार्थ)
किसान कांग्रेस की प्रदेश महासचिव
प्रदेश एवं जिले के आए गणमन व्यक्ति- इंद्रसेन सिद्धार्थ अटरिया (सीतापुर) डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के तत्वाधान में ग्राम सहजनपुर थाना अटरिया अंतर्गत विधानसभा सिधौली में विशाल प्रभु संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई किसान कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एवं डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुई कहा संत शिरोमणि रविदास ने उच्च नीच भेदभाव को खत्म करने के लिए अपनी पूरी जीवन भर संघर्ष करते रहे उनका मानना था तथा कथित लोग उच्च नीच भेदभाव करते रहेंगे तो कभी भी मानव समाज एक नहीं हो सकता है इसलिए संत शिरोमणि रविदास ने जातियों को तोड़ने के लिए गहरा प्रयास किया फल स्वरुप संत शिरोमणि रविदास जी ने कहा था जाति जाति में है ,जस केलन में पात रैदास ना मनुष जुड सके जबक जाति ना जाति, इसलिए संत सुरमा रविदास सभी की हृदय में जगह बना लिया समाज आज उनके पद चिन्हो पर चलने के लिए वचनबद्ध! डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप पासी ने कहा समाज एकजुट हो जाए तो निश्चित रूप से संत प्रभु रविदास की सपने साकार हो जाएंगे और दलित शोषित वंचित समाज का कोई उत्पीड़न नहीं कर पाएगा इसलिए संत प्रभु रविदास के बताए हुए रास्ते पर चले! दो जगजीवन सिद्धार्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ ने कहा मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि उसे महान पुरुष की जयंती मनाई जा रही है जिस महापुरुष ने क्षमता और एकता लाने के लिए संपूर्ण जीवन संघर्ष किया और हम सभी लोगों को एक मार्ग दिया इसलिए हम समाज के लोगों से अपील करता हूं की संत रविदास की बताई हुई रास्ते पर चले! अभय प्रताप सिंह त्यागी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ ने कहा जब तक सूरज चांद रहेगा संत शिरोमणि रविदास का नाम रहेगा संत शिरोमणि रविदास ने अपने ज्ञान बुद्ध की बल पर उन पाखंडियों को शास्त्रार्थ के द्वारा हरा दिया जो अपने आप को उच्च समझ रहे थे संत शिरोमणि रविदास जी ने साबित कर दिया है जन्म से कोई ऊंचा नहीं होता है कर्म से ऊंचा होता है इसलिए सभी लोगों संत प्रभु रविदास के बताए हुए रास्ते पर चले! मनीराम गौतम डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ सभी से अपील करते हुए कहा संत प्रभु रविदास के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए अपने समाज की रक्षा सुरक्षा का संकल्प और संविधान मिटाने वाले लोगों की प्रति सचेत रहें अन्यथा वह दिन दूर नहीं है गले में हांडी पीछे झाड़ू ना इसलिए हम समाज के लोगों से अपील करता हूं जब तक संविधान है तब तक हमें है! संदीप राठौर अध्यक्ष जनपद सीतापुर डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ ने समस्त लोगों को गीत के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास एवं बाबा साहेब की विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया और कहा कि डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ 2024 से लगातार बाबासाहेब आंबेडकर एवं बहुजन समाज में जन्म हुई महापुरुषों के बताई हुई रास्ते पर चलते हुए समाज की आवाज बुलंद कर रहा है मैं आप लोगों से अपील कर रहा हूं डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ सदैव बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को घर-घर पहुंचने के लिए पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 लाख घर-घर दीप जलाकर बाबा साहब अंबेडकर का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया इसलिए सभी भाइयों बहनों माता अपील है की बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस प्रकाश महोत्सव के रूप में मोमबत्ती दीपक झालर बल्ब जलाकर प्रकाश महोत्सव के रूप में मनाए और संविधान पढे जिससे बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान और महापुरुषों के विचार जन-जन तक पहुंच सके! बहुजन समाज के कर्मठ इमानदार वंश राज भारती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तथा डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने अपने जीवन में ऐतिहासिक कार्य करते रहे चाहे वह जनपद सीतापुर का उत्पीड़न हो या बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाने पर 25 लाख दीप जलाने की बात हो और चाहे किसी के साथ जुल्म हो राजेश कुमार सिद्धार्थ सदैव जनता के साथ खड़े मिले और जो भी जिम्मेदारी मिली उसे उन्होंने पूरा किया है आपको बताते चलें जब पूरे देश में भगवा झंडा फहरा रहे थे उसमें बाबा साहब अंबेडकर एवं संविधान रथ यात्रा चलाया और फिर गोमती नगर सामाजिक परिवर्तन स्थल अंबेडकर पार्क में 25 लाख दीप जलाकर इतिहास लिखने का काम किया इस बार फिर 28 जनवरी 2025 को लखनऊ में भव्य संविधान यात्रा विधानसभा की सामने से निकलकर 75 जनपदों में भेजने का काम किया इतना ही नहीं विधानसभा सिधौली 152 में राजेश कुमार सिद्धार्थ ने 1000 मोटरसाइकिल तथा 100 से अधिक ऑटो एवं अन्य वाहनों के साथ हजारों की संख्या में विशाल भव्य संविधान यात्रा निकालकर जनपद सीतापुर के साथ-साथ विधानसभा सिधौली में इतिहास रचने का काम किया है आप लोगों से अपील है इसी तरीके का प्रेम राजेश कुमार सिद्धार्थ के प्रति बनाए रखेंगे तो हर दिन दूर नहीं है कि राजेश कुमार सिद्धार्थ विधानसभा में आपकी आवाज बुलंद करते हुई मिलेंगे तो उठो जागो और राजेश कुमार सिद्धार्थ के हाथों को मजबूत करो! इस अवसर पर सोनम गौतम किरण सिद्धार्थ मास्टर आर डी गौतम, सुरेश चंद्र गौतम आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखें!
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Rajesh Kumar Siddharth (राजेश कुमार सिद्धार्थ)
कि घर भी बने गरीब का,कुटिया की रक्षा हो,शिक्षा,संविधान,और गरीब की रक्षा हो,खेत पर सोते किसान की,खटिया की रक्षा हो,अबकी बार ऐसा बटन दबना की बहू माँ और बेटियो की रक्षा हो! राजेश कुमार सिद्बार्थ (सम्पादक/पत्रकार) 152 विधान सभा सिधौली,जिला सीतापुर, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्य
कि घर भी बने गरीब का,कुटिया की रक्षा हो,शिक्षा,संविधान,और गरीब की रक्षा हो,खेत पर सोते किसान की,खटिया की रक्षा हो,अबकी बार ऐसा बटन दबना की बहू माँ और बेटियो की रक्षा हो! राजेश कुमार सिद्बार्थ (सम्पादक/पत्रकार) 152 विधान सभा सिधौली,जिला सीतापुर, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्
Leave a Comment: