सीतापुर।थाना क्षेत्र मानपुर के अंतर्गत सीमा देवी को गांव के शिवलाल ने अपने प्रेम में फंसा कर नाबालिक अवस्था से ही कई वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। अश्लील वीडियो भी बनाए। जिसकी जानकारी शिवलाल के घर वालों व रिश्तेदारों एवं गांव वालों को भी है। शिवलाल के घर वाले एवं रिश्तेदारों ने मिलकर सीमा देवी के पिता पर दबाव बनाकर बिना मर्जी के सीमा देवी की शादी रजनीश पुत्र मनोहर लाल जाति कुम्हार निवासी ग्राम भीखपुर थाना बिसवां जनपद सीतापुर से करा दी। परंतु प्रेम के वशी भूत होकर शिवलाल ससुराल जाकर निरंतर मिलता जुलता रहा। शादी के बाद भी शिवलाल ने कई बार शारीरिक संबंध बनाएं।शिवलाल ने दिनांक 17/ 12/ 2024 को फोन करके सीमा देवीको अपने घर बुला लिया सीमा देवी ससुराल को छोड़कर अपने प्रेमी शिवलाल के साथ रहने लगी।शिवलाल के साथ 5 दिन रहने के बाद शिवलाल के घर वाले एवं रिश्तेदार बहन बहनोई मिलकर शिवलाल से अलग करने का दबाव बनाने लगे। प्रेमिका सीमा देवी का मोबाइल लेकर सबूत नष्ट करने की नियत से मोबाइल को तोड़ दिया सिम निकाल कर फेंक दिया। बहनोई गुड्डू ने शिवलाल को अपने कब्जे में कर लिया। ना बात करने देते हैं न मिलने देते हैं। और कहते हैं पैसा ले लो हमारे घर से चली जाओ।
सीमा देवी ने अपनी आपबीती दर्द बयां करते हुए मीडिया के सामने बताया कि मैं शिवलाल के बिना कहीं भी रहना नहीं चाहती। रहूंगी तो शिवलाल के संग अन्यथा जीवन समाप्त कर दूंगी। शिवलाल के घर वाले एवं रिश्तेदारों के धन बल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन में मेरी सुनवाई नहीं हो रही है । मैं काफी हताश होकर माननीय मुख्यमंत्री के पास प्रार्थना पत्र लेकर मिलने जा रही हूं। अगर फिर भी मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपनी जान गवा दूंगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: