महु तहसील स्थित पातालपानी पंचमुखी हनुमान मंदिर भक्त यहां आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होती है
एक मंदिर ऐशा जो सबकी मुराद पूरी करता है महु तहसील स्थित पातालपानी पंचमुखी हनुमान मंदिर भक्त यहां आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होती है ऐसी स्थिति में दुखी आते हैं और खुश होकर यहां से जाते हैं पंचमुखी हनुमान जी की यह स्थापना ऐसी है कि हर कोई दुखी इस जगह जाकर अपने सुख शांति लेकर एक बार इस मंदिर में जाकर देखें कि क्या यहां का चमत्कार और आपके सामने सच्चाई आ जाएगी ऐसे मंदिर की सपने में आकर खुद बता कर गए पच मुखी हनुमानजी जी एक भक्त को जो हर अमावस्या को होती है बैठक जो भी अपनी समस्या को लेकर जाता है वो पूरी होती है पहले एक छोटा सा मंदिर था आज एक बड़ा मंदिर बन गया जी हां हम बात कर रहे ऐसे पर्यकटक स्थल महू ही नही कई जगो पर उसका नाम जाना माना है पताल पानी के पास ही है में पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर जो यह हम आप को बता रहे हैं जो वहां हमारे रिपोर्टर एवं कैमरे मेन जो शूट किया उसी को लेकर आज हम यह खबर आप को बता रहे हैं जो कि आज इस चीज को कोई मानते हैं कोई नही है पर हम जो बता रहे वहां जो हाजरी लगाने आते उन्होंने भी कहा कि यह आकर हमे मिला है वो बहुत कुछ मिला है
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत ग्राम सभा जोगापुर में चिल्ड्रन गाइड स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राम सकल जी रहे।
मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा से अवैध खनन रेत माफिया द्वारा की जा रही है नदियों नाले में बनाए हैं घाट जहां से चाहे वहीं से रेत माफिया द्वारा निकली जा रही है ग्राम गूडा की जनता रात को ढीमेरखेड़ा थाने में पहुंचे चौकी सिलौडी में दतला नदी से जो रेत निकली जा रही है उसको बंद करवाई जाए इ
Leave a Comment: