मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा से अवैध खनन रेत माफिया द्वारा की जा रही है नदियों नाले में बनाए हैं घाट जहां से चाहे वहीं से रेत माफिया द्वारा निकली जा रही है ग्राम गूडा की जनता रात को ढीमेरखेड़ा थाने में पहुंचे चौकी सिलौडी में दतला नदी से जो रेत निकली जा रही है उसको बंद करवाई जाए इ


मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा से अवैध खनन रेत माफिया द्वारा की जा रही है नदियों नाले में बनाए हैं घाट जहां से चाहे वहीं से रेत माफिया द्वारा निकली जा रही है ग्राम गूडा की जनता रात को ढीमेरखेड़ा थाने में पहुंचे चौकी सिलौडी में दतला नदी से  जो रेत निकली जा रही है उसको बंद करवाई जाए इसके पहले जिला कटनी में आवेदन लिखित श्रीमान कलेक्टर को दी गई श्रीमान एस पी महोदय को भी दी गई जब भी नहीं हो रही सुनाई श्रीमान आईजी महोदय संभाग जबलपुर मध्य प्रदेश विषय चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेड़ा मैं पदस्थ चौकी प्रभारी श्रीमान कलेक्टर महोदय विषयः  जिला कटनी  चौकी सिलोंडी थाना ढीमरखेडा में पदस्थ चौकी प्रभारी  द्वारा ग्रामीणों एवं ग्रामों के सरपंच से अवैध रूप से वसूली केस में फसाने की धमकी देने की शिकायत्त बावत् 02/11/2024 महेंद्र कैलाश रमेश प्रेमलाल पटेल श्याम कुमार दीपक भैया लाल जानकी प्रसाद अशोक इनके द्वारा लिखित शिकायत जिला में दी गई आज तक नहीं हुई सुनवाई रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।