20 फिट के रोड को कर दिया 15 फिट और फिर काट दिए प्लॉट मामला ग्राम रंगवासा में आने वाली कालोनी मां उमिया धाम का


20 फिट के रोड को कर दिया 15 फिट और फिर काट दिए प्लॉट मामला ग्राम  रंगवासा में आने वाली कालोनी मां उमिया धाम का

राऊ : रंगवासा ग्राम में आने वाली कालोनी मां उमिया धाम के कालोनी नाइजर कपिल केबल की लालच की सीमा खत्म होने का नाम नहीं ले रही  शायद  यही कारण पहले तो इन्होंने मां उमिया धाम के नाम से अवैध कॉलोनी काट दी जिसे बेचने के लिए   बड़े लुभावने वादे कपिल द्वारा किए गए थे बाद का आलम ये रहा के मूलभूत सुविधाओं के लिए भी रहवासी तरस गए ! हद तो अब हो गई जब लालची कालोनी नाइजर द्वारा कालोनी के दिए 20 फीट के रास्ते को काटकर 15 फीट का करते हुए प्लॉट काटने की तैयारी कर रहा है ! रहवासियों ने की कालोनी नाइजर ने कभी भी कालोनी में नाली , रोड , पानी  जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान नहीं रखा आज भी हमें टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है साथ ही कालोनी की कोई भी समस्या हो न कालोनी नाइजर सुनता है न रंगवासा पंचायत में कोई ओर सरपंच ममतेश चौहान को तो चुनाव के बाद आज तक नहीं देखा! हमारी परेशानी के लिए  हमने कालोनी नाइजर की शिकायत सरपंच ममतेश परवीन चौहान, विधायक मधु  वर्मा ,  ओर राऊ थाने की है जिसकी अभी तक कही भी कोई उचित कार्यवाही करते हुए कोई नहीं दिखा  ! बीजेपी की सरपंच ओर विधायक और विकास के नाम की डंके बजाती सरकार के आगे प्रशाशन  नत्मस्तक और लाचार नजर आता है !

हीरा सिंग ठाकुर की रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।