20 फिट के रोड को कर दिया 15 फिट और फिर काट दिए प्लॉट मामला ग्राम रंगवासा में आने वाली कालोनी मां उमिया धाम का
20 फिट के रोड को कर दिया 15 फिट और फिर काट दिए प्लॉट मामला ग्राम रंगवासा में आने वाली कालोनी मां उमिया धाम का
राऊ : रंगवासा ग्राम में आने वाली कालोनी मां उमिया धाम के कालोनी नाइजर कपिल केबल की लालच की सीमा खत्म होने का नाम नहीं ले रही शायद यही कारण पहले तो इन्होंने मां उमिया धाम के नाम से अवैध कॉलोनी काट दी जिसे बेचने के लिए बड़े लुभावने वादे कपिल द्वारा किए गए थे बाद का आलम ये रहा के मूलभूत सुविधाओं के लिए भी रहवासी तरस गए ! हद तो अब हो गई जब लालची कालोनी नाइजर द्वारा कालोनी के दिए 20 फीट के रास्ते को काटकर 15 फीट का करते हुए प्लॉट काटने की तैयारी कर रहा है ! रहवासियों ने की कालोनी नाइजर ने कभी भी कालोनी में नाली , रोड , पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान नहीं रखा आज भी हमें टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है साथ ही कालोनी की कोई भी समस्या हो न कालोनी नाइजर सुनता है न रंगवासा पंचायत में कोई ओर सरपंच ममतेश चौहान को तो चुनाव के बाद आज तक नहीं देखा! हमारी परेशानी के लिए हमने कालोनी नाइजर की शिकायत सरपंच ममतेश परवीन चौहान, विधायक मधु वर्मा , ओर राऊ थाने की है जिसकी अभी तक कही भी कोई उचित कार्यवाही करते हुए कोई नहीं दिखा ! बीजेपी की सरपंच ओर विधायक और विकास के नाम की डंके बजाती सरकार के आगे प्रशाशन नत्मस्तक और लाचार नजर आता है !
हीरा सिंग ठाकुर की रिपोर्ट
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा से अवैध खनन रेत माफिया द्वारा की जा रही है नदियों नाले में बनाए हैं घाट जहां से चाहे वहीं से रेत माफिया द्वारा निकली जा रही है ग्राम गूडा की जनता रात को ढीमेरखेड़ा थाने में पहुंचे चौकी सिलौडी में दतला नदी से जो रेत निकली जा रही है उसको बंद करवाई जाए इ
लखनऊ
UP STF को मिली बड़ी कामयाबी।
अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले 2 तस्कर अरेस्ट।
गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से STF ने 185 किलो गांजा किया बरामद।
जिसकी कीमत लगभग 55 लाख बताई जा रही।
गिरफ्त में आए आरोपियों की जमशेद व जाहुल के रूप में हुई पहचान।
थाना हाईवे, जनपद मथुरा में
लखनऊ ब्रेकिंग सूत्र
लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाम पर तथाकथित लोगों द्वारा वसूली चरम स्तर पर सूत्र
पुराने लखनऊ में बिल्डिंगो का मैसेज चलाकर तथा कथित लोगों द्वारा वसूली का किया जा रहा है धंधा
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मानकों को जाने बिना और LDA का मानक भी नहीं पता फिरभी तथा कथित लोग बने लखनऊ
Leave a Comment: