विरोध करने पर युवक के सीने में मारी गोली,
बांदा - दरवाजे पर खड़े युवक पर आधा दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला,
विभाग की आड़ मे भूमाफियाओं के कार्य चल रहे इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए गए है किसानो की जमीन पर लुका छिपी।का खेल चल रहा उसका अभियोग दर्ज किया जाएगा। एसडीएम नवाब गंज विजय त्रिपाठी
बाराबंकी सदर तहसील इलाके में आज कल भूमाफियों की कार्य कुंडली बनती जा रही है भूलेख की आड़ मे किसानो द्वारा जमीनों की अधिक कीमत मे कम लागत के अनुसार लंबे समय की अवधि। मे एग्रीमेंट करवा के एक बार का बैनामा अपने से नही किसान के द्वारा क्रेता के हाथ बैनामा करवा दिया जाता है वही बचत का ।पैसा अपने निजी कार्य मे लगाते है अगर जांच के अनुसार इनकी संपत्ति को देखा जाए तो यह एक प्रकार से सरकारी टैक्स से छुपे है और अफसरों को चकमा देकर करोड़ो रुपए ऐसे हड़प लेते है जिसका जवाब इनकी सरकारी दस्तावेज भी पूरे नही होते है अपनी शान को बचाने के लिए भूमाफिया क्षेत्रीय लेखपाल और ग्राम प्रधानों से मिलकर सफल कामयाबी की ओर सरकारी जमीनों पर सक्रिय रहते हैं सरकारी मानचित्र नगर पालिका से आवासीय नक्शा कमर्शियल भूखंड बिना रजिस्ट्रेशन के नाम की कॉलोनी और क्रेताओं की सीधा आंख में धूल झोंक कर बिना नगर निगम से प्रमाणित मानचित्र सरकारी चक मार्ग नाली चारागाह खेल मैदान नवीन परती बंजर ऐसी सरकारी भूमि जो भूमियों के कब्जे में दाखिल है इसमें क्षेत्रीय अफसर की लीपा पोती सामने आकर दिखती है बिना रजिस्ट्रेशन बिना आवासीय और सरकारी मानचित्र पर प्रमाणित नगर पालिका से प्रमाणिक दस्तावेज डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के बिना आदेश के अनुसार ही यह सब नजारा सामने बनता जा रहा है तहसील नवाबगंज इलाके में लखनऊ सीमा से सती कीमती जमीनों को भू माफिया द्वारा रोड से लेकर चेक मार देता ऐसी संवेदनशील जमीन है जो कि अरबों रुपए की लागत से सरकारी कर्मचारियों की आंखों से दूर है सफेदाबाद इलाके मे भिटौली कलां ग्राम पंचायत के आसपास किसने की उपजाऊ भूमि मनोज सिंह उर्फ चढ़ा जो पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी गिरोह का गैंग लीडर रह चुका है यह कानूनी धाराओं के लपेटे में भी अपने आप को छुपा कर अन्य जनपदों से दूर राजधानी से सटे बाराबंकी इलाके में एक लंबे भू खंडों का रुतबा बना कर करोड़ो रुपए की ऐसी जमीनों को बिना किसी अनुमति के साथ बेच दिया है जिसका कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है और लखनऊ सीमा से सटी भूमि भिटौली कलां चौराहे से लेकर गांव तक मनोज सिंह की प्लानिंग पड़ी है यह पहले का अन्य जनपदों मे करता था दादागिरी का अन्य राजधानी से लेकर अन्य जनपदों मे है इसके सरगना का विस्तार पुलिस की नजर से बचने के लिए कूदा जमीनों के कारोबार मे
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
बांदा - दरवाजे पर खड़े युवक पर आधा दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला,
*फायर सर्विस फिरोजाबाद द्वारा जनपद में रेस्टोरेंट, अस्पताल, बैंकेट हॉल, रिहायशी भवन आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फायर ऑडिट मॉकड्रिल एवं इवेक्युएशन ड्रिल कर विशेष जागरुकता / चैकिंग अभियान चलाया गया ।
धुंआ उठता देख राहगीरों ने ब्रांच अधिकारियों और पुलिस को दी सूचना,
Leave a Comment: