Breaking Hardoi : बसंतपुर में भूमि हरे बाबा, मे लगा मेला
यह गुस्सा 61 संडीला की विधायक अलका सिंह अर्कवंशी के ससुर इंजीनियर आर्य सिंह अर्कवंशी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उनके साथ में जिला पंचायत सदस्य भरावन ओमप्रकाश
दो लाख वोटो से होगी जीत = जय चौबे
सन्त कबीर नगर { नाथनगर ) पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे , वरिष्ठ समाजसेवी डां उदय प्रताप चतुर्वेदी व पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व मे पैतृक गांव भिटहा मे सफल चुनाव सभा का आयोजन हुआ । सैकड़ो जन प्रतिनिधियो के साथ भारी संख्या मे लोग उपस्थित हुए । बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण निषाद को दुबारा सांसद बनाने के लिए संकल्प दोहराया गया ।
पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने देश की आजादी काल से लम्बे समय तक सत्तासीन कांग्रेस व अन्य राज्यो मे राजनैतिक दलो पर जहां कड़ा प्रहार किया । वही 2014 से सत्तासीन बीजेपी के कार्यकाल को देश की समृद्धि और विश्व पटल पर स्थापित होने के साथ देशवासियो को विकासशील लाभकारी योजनाओ से लाभान्वित होने की बात कही गई ।
चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए श्री चौबे ने कहा कि जो लोकतांत्रिक व्यवस्था है , विधान परिषद , लोकसभा , राज्यसभा , हर पांच वर्ष , अगर विषम परिस्थिति नही आती है, राज्य या केन्द्र मे मध्यावधि चुनाव यदि न हो तो हर पांच वर्ष पर मतदान करने का अवसर मिलता है । देश की जो संवैधानिक व्यवस्था थी । जो डां भीमराव अम्बेडकर जी ने हम सभी एक संविधान दिया था । देश के हर नागरिक , गरीब , शोषित , पीड़ित , कमजोर , सभी को मुख्यधारा मे समाज मे स्थापित करने के लिए एक संविधान की व्यवस्था दी थी । सभी को न्याय मिले , सभी को चिकित्सा मिले , सभी को शिक्षा मिले , सभी को रहने के लिए मकान मिले , सभी को बिजली मिले , एक ऐसी व्यवस्था का हम सभी को प्रदान किया था । लेकिन दुर्भाग्यवश देश मे अधिकांश समय तक आजाद होने के बाद , देश को कांग्रेस और देश के विभिन्न राज्यो मे अन्य राजनैतिक दलो का जो एलाइंस था । पचास पचपन वर्ष तक इस देश को लूटा । अमीर , अमीर होते गये , गरीब , गरीब होते गये । देश मे अमीर - गरीब, जातीय , मजहबी एक बहुत बड़ी खाई लोगो के बीच उत्पन्न हुई । लेकिन वर्ष 2014 मे देश के नौजवानो , किसानो , विद्यार्थियो ने , हर वर्ग के लोगो ने एक ऐसे व्यक्ति को देश का नेतृत्व दिया नरेन्द्र मोदी के रूप मे । जिन्होंने पूरे देश के उत्थान के लिए सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाये चलाकर देश और देशवासियो को विश्व के पटल पर शीर्ष पर स्थापित किया ।
इसी क्रम प्रवीण निषाद , पूर्व जिलाध्यक्ष बद्रीप्रसाद यादव , कर्री प्रधान कौशलेंद्र चौधरी आदि ने सुशासन के साथ विकासशील लाभकारी सैकड़ो योजनाओ से आच्छादित हुए देश के समृद्धशाली होने की बात कही ।
कार्यक्रम का संचालन बीजेपी युवा नेता निहालचंद पाण्डेय एवं धीरज पाण्डेय ने किया ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव , संजीव राय , जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव , नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल , ब्लाक प्रमुख बेलहर कला डां भूपेन्द्र सिंह , ब्लाक प्रमुख बघौली बबलू सिंह , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद , पूर्व ब्लाक प्रमुख दिकपाल पाल , सत्यपाल पाल , प्रधान रमजान अली , प्रधान साजिद खान , प्रधान रामजी चौधरी , प्रधान संघ जिलाध्यक्ष जगदीश चौधरी सहित सैकड़ो जन प्रतिनिधि आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
-धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी अब तक न्याय
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
यह गुस्सा 61 संडीला की विधायक अलका सिंह अर्कवंशी के ससुर इंजीनियर आर्य सिंह अर्कवंशी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उनके साथ में जिला पंचायत सदस्य भरावन ओमप्रकाश
फर्रुखाबाद से ज्ञानचंद राजपूत।
मुनाजिर हुसैन बदायूं
Leave a Comment: