ab tak tv@आंधी में छत से गिरकर दो बहनों की मौत,
आंधी में छत से गिरकर दो बहनों की मौत,
वृंदावन के कुंभमेला क्षेत्र की जमीन बेचने के फर्जीवाड़े में दंपति किए गिरफ्तार
वृंदावन के कुंभमेला क्षेत्र की जमीन बेचने के फर्जीवाड़े में दंपति किए गिरफ्तार
रिपोर्टर- आलोक तिवारी
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल जनपद मथुरा
वृंदावन के कुंभ क्षेत्र और खादर की जमीन को बेचने की साजिश में शामिल दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि वृंदावन में फर्जी, फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र प्लॉटिंग कर करोड़ो रुपये की ठगी की साजिश रची गई। इसका मास्टर माइंड इमरान निवासी गांव पल्ला थाना नूंह हरियाणा है । जो D1053 द्वितीय फ्लोर न्यू फ्रैड्स कालोनी थाना न्यू फ्रैड्स कालोनी नई दिल्ली पश्चिम रह रहा था। इमरान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता कौशलेंद्र चौधरी में 30 मई वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई थी। इसमे कहा गया था, परिक्रमा मार्ग से देवराह बाबा घाट को जाने वाले मार्ग के दाहिनी ओर किसी बिल्डर द्वारा टैन्ट लगाकर प्लॉटो की खरीद-फरोख्त की जा रही है। भूखंड की बुकिंग कर रहे हैं। न्यूनतम 2100 रुपये में पंजीकरण कर रहे हैं। प्लाट की 30 प्रतिशत धनराशि देने पर प्लॉट की बुकिंग कर रहे हैं। और 40 प्रतिशत देने पर पीडीसी चैक लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री कर रहे हैं। इस योजना के अनुसार 50 गज से 500 गज तक के प्लॉट बहुत ही सस्ते रेट पर आसान किश्तों में बेचे जा रहे है। जमीन के स्वामित्व सम्बन्धी कागजात मांगने पर उन्होने बताया कि कागजात मालिकान के पास है, इसलिये हम नहीं दे सकते। बिल्डर द्वारा बेची जा रही जमीन वृन्दावन में मुना खादर में है, जो मथुरा-वृन्दावन महायोजना (पुनरीक्षित) वर्ष 2021 के अनुसार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है, जो आवासीय प्रयोग में नहीं लाई जा सकती है । सम्बन्धित उपरोक्त बिल्डर द्वारा फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों द्वारा लोगों को गुमराह कर व सस्ते रेट पर प्लॉटो का प्रलोभन देकर उनके साथ ठगी की जा रही है ।
BUILDTECH PVT LTD कंपनी रजिस्टर्ड कराई गई। इसकी मैन ब्रान्च प्रीतमपुरा दिल्ली मैं है। इसके अलावा एक ऑफिस कालिन्द्री कुंज शाहीन बाग दिल्ली, ऑफिस सैक्टर टू एडा व एक ऑफिस डावरी, CC Complex नई दिल्ली में खोले। NCR क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए। फर्जी स्कीम लांच कर प्रलोभन देकर फर्जी प्लॉटिंग कर लोगो से ठगी करते थे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आंधी में छत से गिरकर दो बहनों की मौत,
।हत्यारोपितों प्रखर गुप्ता और शीलू का न्यायालय ने 34 घंटे का रिमांड स्वीकृत किया है
थाना मान पुर पुलिस नहीं दे रही ध्यान स्मैक बेचने वाले सकील जैसें लोगों की मौज
Leave a Comment: