अंतर्राष्ट्रीय लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।


फर्रुखाबाद से ज्ञानचंद राजपूत।
अंतर्राष्ट्रीय लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।
थाना पुलिस को मिली बडी कामयाबी।
लूटी गई ग्लैमर लाल रंग की मोटरसाइकिल एक मोबाइल दो अदद नाजायज देसी तमंचा 315 बोर, ।
दो अदद जिंदा नाजायज कारतूत,315 बोर ।
दो अदद नाजायज खोखा बरामद 315 बोर।
गिरफ्तार व्यक्ति गोविंद पुत्र अमित कुमार बुडन पुर,अनुराग पुत्र सुनील कुमार नगला गुलाल ,अनुराग यादव उर्फ प्रमोद पुत्र अमीर सिंह बुडनपुर ,थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद छेत्र ग्राम के निवासी हैं।
गिरफ्तार किए हुए व्यक्तियों पर और भी थाना मऊ दरवाजा में मुकदमे पंजीकरण हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीमें एस ओ जी टीम ।
नि, अमित कुमार गंगवार प्रभारी एस ओ जी।
हे०का०गजराज सिंह।
हे०के०प्रवीण कुमार।
हे०का०अजीत गौतम।
का०रामू यादव।
का०अमर नाथ शर्मा।
का ०कपिल कुमार ।
का ०सचिन कुमार।
का०मु०आ०चा०अवधेश कुमार।
सर्विलांस टीम।
उ०नि ०जगदीश भाटी प्रभारी सर्विलांस।
हे०का ०करन यादव, हे०का ०संदीप राव,का ०अनुराग कुमार,का ०अजय सिंह।
थाना मऊ दरवाजा टीम।
प्र०नि ०अमोद सिंह थाना मऊ दरवाजा।
उ० नि० नितिन यादव, उ० नि० दीपक कुमार।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।