11वें दिन भी भूख हड़ताल पर रहे किसान


 11वें दिन भी भूख हड़ताल पर रहे किसान

एंकर / वीओ- में 11वें दिन भी किसान भूख हड़ताल पर रहे। एडीए इनर रिंग रोड थर्ड फेस की जमीन वापसी की मांग को लेकर किसान सदर तहसील परिसर में भूख हड़ताल कर रहे हैं। किसानों का अनशन खत्म कराने के लिए एडीए और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे लेकिन मांग न माने जाने के कारण किसान भूख हड़ताल पर अड़े हुए हैं।  किसानों का कहना है कि जब वर्ष 2017 में इनर रिंग रोड का लेआउट कैंसिल हो गया है। किसानों के 70 प्रतिशत मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। नियम के मुताबिक अधिग्रहीत जमीन का 5 वर्ष उपयोग न होने पर किसानों को वापस कर देनी चाहिए। लेकिन एडीए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों का हक छीन रहा है। किसानों का अनशन खत्म कराने के लिए पहुंचे एडीए और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष किसान मांग रख रहे हैं कि जमीन वापसी के प्रस्ताव को पहले एडीए बोर्ड की बैठक में पास करे। इसके बाद शासन को भेजा जाए।विकास प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की यह बात मानने को तैयार नहीं है इसलिए अनशन जारी है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।