ab tak tv@ 11वें दिन भी भूख हड़ताल पर रहे किसान
11वें दिन भी भूख हड़ताल पर रहे किसान
योग शिक्षार्थी,और शिक्षकों साथ फीता काट कर पंचायत भवन पर योगा का अभ्यास कराया,और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
बरेली ब्यूरो चीफ शिव हरी शर्मा के साथ संवाददाता अवधेश शर्मा की खास रिपोर्ट,बरेली जिला के विकास खंड शेरगढ़ के गांव पंचायत बल्ली में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सेवारत चिकित्सा प्रभारी डा संजीव कुमार चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय नवम योग सप्ताह का कार्यक्रम सेवारत योग शिक्षक खेमकरण मौर्य,योग शिक्षिका कु गीता के शिक्षण में शासन के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है,इसी क्रम में आज बल्ली गांव के पंचायत भवन में प्रधान प्रति निधि हरिओम यदुवंशी ने दर्जनों योग शिक्षार्थी,और शिक्षकों साथ फीता काट कर पंचायत भवन पर योगा का अभ्यास कराया,और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें तमाम प्रतिभागियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डा संजीव कुमार चौहान ने बताया कि आयुर्वेद में देशी जड़ी बूटियों के साथ ही योगा हमें स्वस्थ रखने सहायक है, बीस से तीस मिनट तक नियमित योगअभ्यास से हम निश्चित रूप से स्वस्थ और दीर्घायु रहकर जीवन जी सकते हैं,कहा भी है करें योग रहें निरोग, डा चौहान ने बताया कि हम अपने योग शिक्षकों से नियमित रोगियों को योगाभ्यास कराते हैंजिसके फलस्वरूप सामान्य उदर रोग,बात रोग,मस्तिष्क से संबंधित सामान्य रूप से योगाभ्यास के माध्यम स्वास्थ लाभ होता है,अभी राष्ट्रीय योग सप्ताह चल रहा है इसमें हमारे यहां दिनोदिन शिक्षार्थी बड़ रहे हैं,और रंगोली,भाषण,आदि प्रतियोगिता के माध्यम से भी प्रतिभागी आ रहे हैं,आगामी 21जून को हमारे यहां सामूहिक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।रंगोली प्रतियोगिता में विनाक्षी,काजल,पल्लवी,दामिनी, कामनी आदि अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
11वें दिन भी भूख हड़ताल पर रहे किसान
प्रधान पक्ष की दहसत से अपने घरो मे दुबकना ही उनकी मजबूरी हो गयी
निष्पक्ष जांच जनहित मे न करके भ्रष्टाचारी प्रधान पक्ष मे
Leave a Comment: