निर्णायक बढ़त की ओर भाजपा प्रत्याशी निरहुआ भाजपा के घनश्याम लोधी
भाजपा के घनश्याम लोधी
मित्तल परिवार ने किया महामंडलेश्वर का स्वागत।
मित्तल परिवार ने किया महामंडलेश्वर का स्वागत। ------------------------------ बिजनौर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट । बिजनौर :- जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में आज मोहल्ला साहुवान निवासी स्व:गोवर्धन मित्तल के परिवार ने हरिद्वार जूना अखाड़े हरिद्वार से पधारीं महामंडलेश्वर स्वामी मैत्री गिरी जी महाराज एवं डाक्टर हेमान्नद सरस्वती का जोरदार स्वागत किया गया । आज स्वामी जी स्वर्गीय गोवर्धन मित्तल के बड़े पुत्र गौरव मित्तल के जन्मदिवस पर आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उनके निवास पर पधारी थी। इस अवसर पर श्रीमद् हनुमंत भक्ति प्रचार मंडल धामपुर ने महामंडलेश्वर का पट्का पहनाकर स्वागत किया । महामंडलेश्वर जी द्वारा गौरव मित्तल को आशिर्वाद प्रदान किया गया ।इस अवसर पर सौरभ मित्तल , मुकेश चन्द्र मित्तल , कमल कुमार मित्तल, सुभाष कौशिक,पंकज वर्मा,मनोज रस्तौगी आदि उपस्थित रहे । प्रस्तुत है अब तक tv चैनल के जिला प्रभारी मुनीश उपाध्याय की महामंडलेश्वर महाराज जी के साथ विशेष बातचीत।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
भाजपा के घनश्याम लोधी
By Election Result 2022 Live: तीन लोकसभा व सात विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, यहां जानें कौन आगे-कौन पीछे
रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी आगे
Leave a Comment: