दिल्ली: 7वें राउंड की गिनती के बाद आप प्रत्याशी 5 हजार वोटों से आगे


उपचुनाव में सपा ने बनाई बढ़त, आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव 8578 वोट से आगे
अब तक टीवी /यूसुफ इदरीसी
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट रविवार को आएगा, इन दोनों ही सीटों पर बीते 23 जून को वोटिंग हुई थी. यहां वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 8578 वोटों से आगे आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद यादव 8578 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां सपा को अब तक 42,297, बीजेपी 32,982 और बसपा 33,719 वोट से आगे हैं.

aaaaaa

रामपुर में सपा के आसिम राजा 10,447 वोट से आगे रामपुर सीट पर सपा के आसिम राजा 10,447 वोट से आगे हो गए हैं.

aa

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4,227 वोट से आगे आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4,227 वोट से आगे चल रहे हैं. उनके बाद करीब 10 हजार वोट की लीड थी. लेकिन दसवें राउंड की गिनते के बाद ये लीड लगातार कम होती जा रही है

aaa

अब तक टीवी / यूसुफ इदरीसी
उत्तर प्रदेश: रामपुर लोकसभा से सपा प्रत्याशी 12 हजार से अधिक वोटों से आगे
लोकसभा सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी कर ली गई है. 9 राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 12 हजार 158 वोटों से आगे चल रहे हैं.

aaa

अब तक टीवी/यूसुफ इदरीसी
दिल्ली: 7वें राउंड की गिनती के बाद आप प्रत्याशी 5 हजार वोटों से आगे

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 5 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को 17 हजार 491 जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को 12 हजार 467 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता को 684 वोट मिले हैं

aaaa

अब तक टीवी/यूसुफ इदरीसी

रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी 11 हजार से अधिक वोटों से आगे
रामपुर लोकसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 10वें राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी 11 हजार 386 वोटों से आगे चल रहे हैं.

aaaa

अब तक टीवी/यूसुफ इदरीसी
आजमगढ़ में बड़ी बढ़त के ओर सपा प्रत्याशी
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी लागातर अपनी बढ़त को बढ़ाते जा रहे हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा को 1,66,993 और बीजेपी के घनश्याम लोधी को 1,55,333 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी ने अब 11,660 वोट की बढ़त बना ली है

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।