डॉ साहब ने तुरन्त मानवताकीथाली टीम के द्वारा उन भूखे बच्चियों को भोजन उपलब्ध करवाए


मानवता की थाली संस्था ने मनाया स्थापना दिवस।

रेणुकूट (सोनभद्र) : पिपरी कल्याण मंडपम के हाल में मानवता की थाली द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंच पर विराजमान इशिका पाण्डेय, मुकुल श्रीवास्तव, प्रवीण पाण्डेय, राज वर्मा, अजीत गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया। सर्व प्रथम छोटी सी बच्ची कुंज ने नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया फिर नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा एक लघु नाट्य रूपांतरण ' भूख की तड़प' को प्रस्तुत किया गया, इस नाट्य के माध्यम से बच्चो द्वारा भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए दिखाया गया है, कि कैसे लोग किसी होटल या फिर किसी छोटे बड़े कार्यक्रमों में लोग खाने की बर्बादी करते है और वही गरीब तबके के लोगो को भोजन नहीं मिल पाता है नाट्य में एक बच्ची को इतना तेज भूख लगा था कि उसके पेट में दर्द होता है और वो दर्द की दवा लेने डा के पास जाती है और बोलती है कि डॉ साहब मुझे कोई ऐसी दवा दे दीजिए कि जिससे भूख भी ना लगे और पेट भी भर जाए। डॉ साहब ने तुरन्त मानवताकीथाली टीम के द्वारा उन भूखे बच्चियों को भोजन उपलब्ध करवाए। कार्यक्रम के बीच - बीच में नृत्य प्रस्तुत भी किया जा रहा था, कुंज की नृत्य देख कर मंचाशीन अतिथियों ने पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भी दिया गया। नाट्य समाप्ति के बाद कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के हाथों उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में आशीष कुमार श्रीवास्तव, मणिशंकर सिन्हा, प्रमोद कुमार, सन्तोष यादव, ऋतु रंजन श्रीवास्तव, कन्हैया यादव, आशुतोष श्रीवास्तव अनेकों लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मस्तराम मिश्रा जी किया। सोनभद्र से मणिशंकर सिन्हा की रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।