कानपुर देहात -
सरवनखेड़ा गजनेर
दिनांक 30/08/25 को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिकंदरपुर और लोहारी के बीच में एक स्कूटी पड़ी हुई है जिसका नंबर UP78GU5530 है सूचना पर पीआरवी 2686 मौके पर पहुंची। सूचना पर चौकी प्रभारी पामा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि स्कूटी सवार दंपति को कोई एक चार पहिया वाहन में जबरदस्ती बैठाकर ले गये हैं
कुछ देर बाद मौके पर एक महिला वहीं पर लगभग 100 मीटर दूर महिला रेखा पत्नी सूबेदार निवासी ग्राम बखरिया थाना घाटमपुर, कानपुर नगर द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया मुझको और मेरे पति सूबेदार को तीन–चार लोग चार पहिया में जबरदस्ती बैठा कर ले गए थे, मैं किसी तरह उस गाड़ी से कूद कर भाग आई हूं वह लोग मेरे पति को आगे ले गए है घटनास्थल पर पीआरवी कर्मियों को छोड़कर आगे ग्राम मनेथू के आगे रूपपुर रोड पर आये, तो ज्ञात हुआ कि महिला के पति सूबेदार को उक्त गाड़ी वाले गाड़ी सहित छोड़कर भाग गए हैं पीड़ित दंपति पति-सूबेदार पुत्र रामनाथ निवासी बखरिया थाना घाटमपुर कानपुर नगर उम्र करीब 52 वर्ष 2-रेखा पत्नी सूबेदार निवासी उपरोक्त को प्राइवेट वाहन द्वारा थाने ले जाकर मजरूबी चिट्ठी के साथ वास्ते डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है
जांच से पाया कि स्कूटी सवार उक्त दंपति सरवन खेड़ा में पान मसाला लेने के लिए रुका था, जहां पर उक्त कर सवार लोगों द्वारा महिला पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस पर महिला द्वारा उन लोगों को डांटते हुए तमाम भला बुरा भी कहा गया था।
इसी के प्रतिशोध स्वरूप घटना का होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है
महिला द्वारा चलती कार से कूदने के फलस्वरूप उसे चोटें आई हैं। इसी के साथ महिला के पति सूबेदार द्वारा खुद के बचाव हेतु चिल्लाने से ग्रामीणों ने उक्त कार की घेराबंदी की, जिसके परिणाम स्वरूप उक्त कार सवार बदमाश अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को पीड़ित सूबेदार सहित लगभग ढाई किलो मीटर दूर ग्राम रूपपुर और मनेथू के बीच में खड़ी कर भाग गए। मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कार के शीशे तोड़ दिए गए हैं।
दंपति के रूपए– पैसे व जेवर आदि सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की लूटपाट, वसूली – फिरौती मांगने या पुरानी शत्रुता जैसी बात प्रकाश में नहीं आई है थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह से बात करने के दौरान बताया कि प्रकरण में तहरीर प्राप्त कर नियम अनुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: