बहुजन नायक कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सिधौली में कार्यक्रम आयोजन हुआ
बहुजन नायक कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सिधौली में कार्यक्रम आयोजन हुआ
शहडोल जिला बुढार पकरिया चौक कार्यालय में मध्यप्रदेश ड्राइवर महासंघ की मीटिंग हुई संपन्न।
मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ के शहडोल जिले में बुढार पकरिया चौक के कार्यालय में, प्रदेश एवं उमरिया जिले के पदाधिकारियो का, जिलाअध्यक्ष शिवदयाल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाठक के द्वारा फूल माला से स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यालय में उच्च पदाधिरियो के पहुंचने का मुख्य उद्देश्य कार्य शैली में सुधार एवं जिले में रिक्त पदों पर पदाधिकारी को चिन्हित कर उन्हें पदभार सौंपना। कार्य को कैसे करना है हमें इस संघ को कैसे आगे बढ़ाना है और इस संघ का मुख्य उद्देश्य भी बताया, कि हमारे ड्राइवर महासंघ का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना और प्रशासन से शासन से मांग करना की ड्राइवर भी इस देश का हिस्सा है सैनिक है और एक सैनिक के साथ अत्याचार होना हमारे देश के लिए बहुत ही शर्म की बात है
वाहन चालकों के साथ हो रहे अत्याचार को मध्यप्रदेश ड्राइवर महासंघ नहीं सहेगा।
इसी के साथ शहडोल जिले के नए पदाधिकारियों को पद देते हुए सपथ दिलाया गया। उनसभी का भी फूल माला से स्वागत किया गया।
पद ग्रहण किया।
जिला कोषाध्यक्ष राकेश गौतम।
जिलामिडिया प्रभारी प्रमुख अब्दुल कादिर।
बुढार :
ब्लॉकअध्यक्ष गुलाम गौस।
ब्लॉक उपाध्यक्ष लालजी पटेल।
ब्लॉक सह सहायक राहुल चंद्रा।
ब्लॉक सहायक हनीफ
ब्लॉक सहयोगी नावेद खान।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित पदाधिकारी रहे।
प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल यादव उर्फ पिंटू भईया।
प्रदेश महामंत्री श्रवण मिश्रा
प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद द्विवेदी।
संगठन मंत्री तेजवाली शर्मा।
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजकुमार चौधरी।
शहडोल जिलाध्यक्ष शिवदयाल प्रजापति ।
उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाठक।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

समाज का आईना: पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक अभिन्न अंग है और यह समाज को दर्पण की तरह दर्शाती है।
बहुजन नायक कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सिधौली में कार्यक्रम आयोजन हुआ
प्राजंलि बनी राजस्थान बैडमिंटन चैंपियन राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में जिला बैडमिंटन संघ झुंझुनू द्वारा झुंझुनू में आयोजित की जा रही l प्रांजल बनी राजस्थान बैडमिंटन चैंपियन राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में जिला बैडमिंटन संघ झुंझुनू द्वारा झुंझुनू में आयोजित की जा रही राज
*गरौठा के किसानों को खाद ना मिलने पर बैठे धरना पर रिपोर्ट ब्लॉक संवाददाता दिलीप सिंह दीपू पटेल* गरौठा झांसी डीएपी खाद गरौठा के किसानों को ना मिलने पर सभी किसान साधन समिति भदरवारा खुर्द पर बैठे धरने पर एवं जय श्री राम के नारे लगाने लगे समिति के लोगों द्वारा खाद नहीं दिए जाने के बाद वह कि
Leave a Comment: