- इंदौर फरार चल रहे, भगोड़े कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ, कानूनी कार्यवाही अब और तेज होती नजर आ रही है।


 एंकर - इंदौर फरार चल रहे, भगोड़े कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ, कानूनी कार्यवाही अब और तेज होती नजर आ रही है। जिसके तहत कोर्ट ने, अनवर कादरी के घर, ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस  चस्पा कर दी है। नोटिस  में अनवर कादरी से 8 सितंबर 2025 के पहले कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। यदि फरार अनवर कादरी 8 सितंबर के पहले कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। वही इंदौर के भगोड़े पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ के खिलाफ क्राइम ब्रांच की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल के कुख्यात ड्रग्स तस्कर शाहवर मछली और यासीन मछली परिवार ने भी अनवर कादरी को फंडिंग की थी। यह रकम फिश फार्मिंग के खातों के जरिए भेजी गई, जिसकी जांच फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है।अनवर कादरी लव जिहाद के एक मामले में डेढ़ महीने से फरार है। जांच में पता चला है कि भोपाल के मछली परिवार, जो ड्रग्स तस्करी के कई मामलों में पकड़ा जा चुका है, उसने\ अनवर से आर्थिक तौर पर संपर्क रखा था। अब तक मछली बंधुओं का लव जिहाद से सीधा संबंध सामने नहीं आया था, लेकिन बैंक खातों की डिटेल से यह कड़ी उजागर हो रही है। सूत्रों के अनुसार अनवर और मछली परिवार के फिशिंग फॉर्म खातों में विदेशों से लाखों रुपये का ट्रांसफर हुआ है, जो संदिग्ध है। और अब  पुलिस अनवर के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही की उन बैंक खातों में फंडिंग कहा कहासे आती हे 

ब्राइट - राजेश दंडोतिया,एडिशनल डीसीपी

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।