अब तक टीवी न्यूज़ चैनल ब्यूरो प्रयागराज से भूपेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट


प्रयागराज/साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350व शहीदी शताब्दी पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा तपस्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी पक्की संगत में शताब्दी वर्ष को मुख रखते हुए 108 अखंड पाठ की लड़ी शनिवार
9 /8/2025 प्रातः काल 10:00 बजे से आरंभ हो रही है। जिसकी संपूर्णता 25/11/25 को होगी।
गुरुद्वारा महंत ज्ञान सिंह ने बताया कि 108 अखंड पाठ की लड़ी में विभिन्न धर्मो के अनुयायियों द्वारा अखंड पाठ कराये जा रहे हैं। साथ ही अखंड पाठ की लड़ी में प्रयागराज सहित कई देश विदेश के  श्रद्धालु यू.एस.ए, कनाडा,अफ्रीका,दुबई के श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा आस्था विश्वास के साथ अखंड पाठ की लड़ी सेवा कर रहे हैं।
23/11/25 से तीन दिवसीय शहीदी समागम का भी आयोजन खुले दरबार हाल में होगा जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध रागी जत्थे रहेगे कथा वाचक संत महापुरुष संगत को गुरु की महिमा से निहाल करेंगे।
प्रयागराज में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी का ऐतिहासिक धार्मिक तप स्थल है गुरुजी 6 महीने 9 दिन रहकर तप किया उनके साथ उनकी माता नानकी जी उनकी धर्मपत्नी माता गुजरी जी,भाई मतिदास जी,भाई सतीदास जी भाई दयाला जी,बाबा गुरबक्श सिंह जी ,मामा कृपाल चंद जी सहित 500 श्रद्धालु सिंख सगता रहे।
सरदार पतविन्दर सिंह ने सभी संगतो से अपील की है की गुरु जी के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुऎ सभी श्रद्धालु गुरु धाम प्रतिदिन पहुंचकर सेवा सिमरन ध्यान कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन सफल करें।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।