बंद करो नौटंकी
सेना के सम्मान और देश के जज्बातों का राजनीतिक व्यापरीकरण बंद करो
क्या हम विकास की तरफ बढ़ रहे हैं या फिर विनाश की तरफ लिए हम समझते हैं क्या सही क्या गलत आप खुद आजाद भारत की नागरिक क्या जो शिक्षा दी जा रही है वह तर्कसंगत है यदि नहीं है यदि नहीं तो इन पाठ्यक्रमों को हटा देना चाहिए जिससे हमारे बच्चों को अंधविश्वास पाखंड की तरफ ना ले जाए
जहां देश 2025 में वैज्ञानिक क्षेत्र में विकास कर रहा है वही आज हम अपने बच्चों को क्या शिक्षा दे रही कभी समझा जो बिना तार कसौटी पर खड़ा नहीं उतरा उसे हम पर उसे रहे तो क्या हम विकास की तरफ बढ़ रहे हैं या फिर विनाश की तरफ लिए हम समझते हैं क्या सही क्या गलत आप खुद आजाद भारत की नागरिक क्या जो शिक्षा दी जा रही है वह तर्कसंगत है यदि नहीं है यदि नहीं तो इन पाठ्यक्रमों को हटा देना चाहिए जिससे हमारे बच्चों को अंधविश्वास पाखंड की तरफ ना ले जाए
*_????हिंदूधर्म के पाखंडवाद को सिलेबस में शिक्षक बच्चों को कैसे समझाएंगे!?⁉️ कि गुफा में खीर खाने से राम लक्ष्मण भारत शत्रुघ्न कैसे पैदा हुवे!?⁉️ पार्वती के मेल से गणपति कैसे पैदा हुवे!?⁉️ मटकी से सीता कैसे पैदा हुवी?⁉️ गंगा से भीष्म कैसे पैदा हुवे!? ⁉️ कुंवारी कुंती पुत्र कर्ण सूर्य से कैसे पैदा हुवे!? ⁉️ हनुमान पुत्र मक्करध्वज मछली के पेट से कैसे पैदा हुवा!?⁉️ ब्रह्ममां के मुख से ब्राह्मण कैसे पैदा हुवे!?⁉️ भुजाओं से क्षत्रिय कैसे पैदा हुवे!? ⁉️ नाभि से वैश्य कैसे पैदा हुवे!?⁉️ ,ओर पैर से शुद्र कैसे पैदा हुवे!?⁉️ कोई देवी देवता ओर वर्णवादी नॉर्मल डिलेवरी से पैदा क्यों नहीं हुवा!?⁉️ बंदर सूर्य को कैसे निगल गया!?⁉️ उस ने पहाड़ कैसे उठा लिया !?⁉️ भारत में तेत्रिस करोड़ कोटि चमत्कारी शक्तिशाली हथियार धारी खुखार देवी देवता ऋषिमुनि बावा साधु संत सन्याशी शामत श्रीमंत महंत पंडा पूजारी कथावाचक होने के बावजूद भी हमारा देश हजारों साल तक गिने चुने विदेशियों का गुलाम क्यों रहा!?⁉️⁉️⁉️ राजेश कुमार सिद्धार्थ अध्यक्ष डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ एवं किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सेना के सम्मान और देश के जज्बातों का राजनीतिक व्यापरीकरण बंद करो
सबका मंगल होय ???? ????आज का सुविचार ????
इनकी बेशर्मी तो देखिये कि इन्हें "ऑपरेशन सिन्दूर" के नाम पर बिहार और बंगाल चुनावों के लिये वोट चाहिये !!
Leave a Comment: