गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 2025
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 2025, रिपब्लिक डे विशेज : Gantantra Diwas in Hindi Status
राजेश कुमार सिद्धार्थ
सीतापुर के मास्टर बाग में भव्य संविधान यात्रा के दौरान राजेश कुमार सिद्धार्थ की अगवाई में सैकड़ो झांकियां के साथ हजारों की संख्या में प्रातः 12:00 बजे मास्टर बाग अंबेडकर प्रतिमा के सामने से संविधान यात्रा रवाना हुई यह यात्रा सिधौली होते हुए मास्टर बाग में समय 5:00 बजे सभा के रूप में परिवर्तित हो गई सभा को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा भारत का संविधान ना होता तो आज मानव बराबर नहीं होते छुआछूत चरम सीमा पर थी तथाकथित लोग बहुजन समाज को शुद्र कहकर अपमानित करते थे इतना ही नहीं पूरे छूने तक भी घृणा करते थे बाबा साहेब अंबेडकर ने कठिन परिश्रम करके संविधान को बनाया संविधान में सर्व समाज को स्वतंत्रता बंधुता एकता और हक देने का काम किया परन्तु कथित लोग आज भी बहुजन समाज को हक देना नहीं चाहते इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि जब तक संविधान है तब तक आपका हक और हुकूमत है जिस दिन संविधान खत्म हो जाएगा उसे दिन मानव विषमता और घोर अन्य आ जाएगा इसलिए हम सभी लोग मिलकर संविधान की रक्षा सुरक्षा करें! डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के संयोजक रामचंद्र पटेल ने कहा जब तक संविधान है तब तक बहुजन समाज अपने अधिकार पा रहा है जिस दिन संविधान खत्म हो जाएगा उसी दिन गले में हांडी पाच झाड़ू होगा इसलिए सभी लोग संविधान की रक्षा के लिए राजेश कुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में आगे निकले और अधिक से अधिक संख्या में जन -जन तक संविधान पहुंचाएं! पंडित प्रदीप पासी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहेब का नाम रहेगा विधानसभा सिधौली में राजेश कुमार सिद्धार्थ ने संविधान यात्रा निकालकर एक विशाल संदेश दिया है कि जो संविधान को मिटाना चाहते हैं वह खुद मिट जाएंगे इसलिए संविधान की रक्षा सुरक्षा के लिए बहुजन समाज सड़कों पर उतर आया है और संविधान यात्रा के माध्यम से उन लोगों को संदेश दिया है जो संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं! डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के युवा अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह त्यागी ने कहा जब तक बाबा साहेब का संविधान है तब तक बहुजन समाज के लोग सांसद विधायक एमपी एमएलए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री है यदि संविधान हट जाएगा तो किसी पूंजीपति या उच्च वर्ग के घर में चूल्हा चौका या उनका गोबर उठा रहे होते इसलिए संविधान की रक्षा करने के लिए उन्हें आगे आना होगा या बहुजन समाज उन्हे मुंहतोड़ जवाब देगा ! रामनरेश गौतम ने कहा संविधान को धोखा देने वाले अब सावधान हो जाएं 2027 में संविधान प्रेमी उन्हें अपनी वोट की ताकत से जो संसद और विधानसभा में संविधान का अपमान होते देख रहे हैं उन्हें मिटाने का काम करेंगे! अनुज कुमार गौतम जिला अध्यक्ष ने कहा जब तक संविधान है तब तक आप सुरक्षित हैं जिस दिन संविधान मिट जाएगा उसी दिन आपका अस्तित्व मिट जाएगा! पंडित प्रदीप बौद्ध ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा संविधान विश्व का सबसे बड़ा है संविधान है हमें रक्षा सुरक्षा दे रहा है इसकी रक्षा सुरक्षा करना हमारा धर्म और कर्म है! वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी मनोज कुमार निगम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा संविधान हमें मूल अधिकार प्रदान करता है यदि हमें संविधान अधिकार नहीं देता तो निश्चित रूप से हम अपना विकास नहीं कर पाते ! संविधान सभी को बराबर हक दिया है! इसलिए संविधान एक किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज को बराबर का हक देने का काम किया है महिलाओं को मजदूरों को किसानों को नौजवानों को छात्राओं को सभी को बराबर का हक देने का काम किया है इसलिए संविधान की रक्षा करने के लिए हम सभी लोग एकजुट होकर संकल्प ले राजेश कुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में जान जनता तक संविधान की रक्षा का संकल्प ले!गजोधर प्रसाद, बदद्दल नेता, रजनीश गौतम, वेद प्रकाश मौर्य संदीप कुमार राठौर मनीराम गौतम इंद्रसेन गौतम, बंसराज भारती संजय कुमार गौतम ज्ञानेद्र कुमार आदि समस्त कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों ने सभा को संबोधित किया सभा के अंत में उपस्थित लोगों को संविधान यात्रा में आए हुए सभी लोगों को राजेश कुमार सिद्धार्थ ने अभिवादन करते हुए सभा का समापन किया
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 2025, रिपब्लिक डे विशेज : Gantantra Diwas in Hindi Status
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2025, रिपब्लिक डे विशेज, प्रेरणादायक कोट्स, खास मैसेज, व्हाट्सएप स्टेटस और बधाई कार्ड पाएं दोस्तों और परिवार के लिए LIVE: गणतंत्र दिवस का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए गौरव का प्रतीक है। इस खास दिन लोगों के दिल में देशभक्ति का भाव पूरे शबाब पर रहता है।
26 January Desh Bhakti Shayari 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए हम यहां कुछ बेहतरीन शायरियां लगाए हैं। इन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों संग साझा कर देशप्रेम की भावना जगा सकते हैं।
Leave a Comment: