राजधानी लखनऊ में तथाकथित पत्रकारों की भरमार एल डी ए आवास विकास पुलिस प्रशासन साहित तमाम विभागों में बना रहे वर्चस्व"
सावधान, सावधान, सावधान, सरकारी कर्मचारियों तथा सरकारी अधिकारियों व आवास विकास,एल डी ए के साथ साथ पुलिस प्रशासन।
तथा ठेकेदार व बिल्डर आप सभी को अवगत करा दूं कि हमारे सूत्र ब
राजधानी लखनऊ में तथाकथित पत्रकारों की भरमार एल डी ए आवास विकास पुलिस प्रशासन साहित तमाम विभागों में बना रहे वर्चस्व"
सावधान, सावधान, सावधान, सरकारी कर्मचारियों तथा सरकारी अधिकारियों व आवास विकास,एल डी ए के साथ साथ पुलिस प्रशासन। तथा ठेकेदार व बिल्डर आप सभी को अवगत करा दूं कि हमारे सूत्र बताते हैं कि राजधानी लखनऊ में कुछ तथाकथित पत्रकार सक्रिय है जो थाना चौकी पर अपना प्रभाव दिखा रहे हैं साथ ही एल डी ए आवास विकास सहित कई विभागों में अपना पैठ बना कर लोगों के आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए का गबन कर रहे है। अतः आप सभी से निवेदन है कि ऐसे तथाकथित पत्रकारों से बचें यदि आप के निर्माण पर आपके कार्यलय पर थाने चौकी पर पहुंच कर अपना प्रभाव दिखाते हैं आई कार्ड दिखा कर पत्रकार बताते हैं तो सबसे पहले उनसे स्क्रिप्ट्स लिखने के लिए कहें पत्रकारिता से कुछ जुड़े सवाल करें साथ ही एक ग्राउंड लेवल का रिपोर्ट देखें भाषा का मिलान करें यदि ओ इन सब पर खरे उतरे तो पत्रकार मानें अन्यथा तत्काल पुलिस को सूचना देकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। ताकी निष्पक्ष होकर निस्संदेह निस्वार्थ भाव से निर्भीक पत्रकार की गरीमा बनी रहे चौथा स्तंभ धराशाई होने न पाये साथ ही हमारे पत्रकार बंधु की छवि धुमिल न हो।
कुछ तथाकथित पत्रकार जो कार्यक्रम में जा कर सौ पचास रुपए हाथ पांव जोड़ कर मांगते थे आज वो भी कुछ अच्छे पत्रकार बंधु के साथ धोखाधड़ी करके एल डी ए आवास विकास व थाने चौकी में अपना प्रभाव दिखा रहे हैं जिनको पत्रकारिता की ए बी सी डी भी नहीं पता है।
आवाज़ जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
संविधान और आरक्षण कभी समाप्त नहीं होंगे
लखनऊ, 26 नवम्बर, संविधान और आरक्षण कभी समाप्त नहीं होंगे। यह विचार आज डा. अंाबेडकर महासभा में आयोजित संविधान दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद और पूर्व अध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने
Leave a Comment: