संविधान और आरक्षण कभी समाप्त नहीं होंगे लखनऊ, 26 नवम्बर, संविधान और आरक्षण कभी समाप्त नहीं होंगे। यह विचार आज डा. अंाबेडकर महासभा में आयोजित संविधान दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद और पूर्व अध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने


संविधान और आरक्षण कभी समाप्त नहीं होंगे
 

लखनऊ, 26 नवम्बर, संविधान और आरक्षण कभी समाप्त नहीं होंगे। यह विचार आज डा. अंाबेडकर महासभा में आयोजित संविधान दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद और पूर्व अध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने व्यक्त किया। उन्होने कहा कि जब तक यह देश रहेगा तब तक  संविधान और आरक्षण भी रहेगा। डा. निर्मल ने कहा कि संविधान और आरक्षण की समाप्ति का भय उन लोगों ने पैदा किया जो खुद  आरक्षण और डा. आंबेडकर के प्रबल विरोधी है। कुछ लोगों ने डा. आंबेडकर को भारत रत्न तक नहीं दिया तथा पिछड़े वर्गो के गठित काका कालेलकर आयोग तथा मंडल आयोग की संस्तुतियों को लाग नहीं किया गया।
डा. निर्मल ने कहा कि अनुच्छेद 17 के द्वारा डा. आंबेडकर ने अस्पृश्यताा के अंत की व्यवस्था की। अनुच्देद 330 के द्वारा संसद और विधान सभाओं में आरक्षण की व्यवस्था की, अनुच्छेद 16(4) और अनुच्छेद 335 के माध्यम से सरकारी सेवा में दलितों के आरक्षण की व्यवस्था की। डा. निर्मल ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है। उन्होने आज संविधान दिवस पर संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ ने संविधान दिवस पर सरकारी स्तर पर लोकभवन में विशेष आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुनदेव भारती ने कहा कि संविधान के कारण दलितों एवं महिलाओं को वोट का अधिकार मिला। व कार्यक्रम का शुभारंभ तीसरा पंचशील 2000 नेक राम बौद्ध के कर कमल द्वारा शुरूआत किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 आंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरोज ने कहा कि संविधान दलितों की लाइफ लाइन है। उन्होने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. आंबेडकर महासभा के संगठन मंत्री रामचन्द्र पटेल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जज जगदीश जी श्री पी0सी0 कुरील महामंत्री डा आर आर जैसवार अमरनाथ प्रजापति, सर्वेश पाटिल, संजय कन्नौजिया, डा. सत्यादोहरे, रचना चन्द्रा, सावित्री चौधरी, अब्दुल रहमान राजेश कुमार  सिद्धार्थ,सोनम गौतम,डा.जगजीवन सिद्बार्थ, कमला बौद्ध आदि उपस्थित थे

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।