बरेली से संवाददाता शिव हरी शर्मा की खास खबर।
बरेली से संवाददाता शिव हरी शर्मा की खास खबर।
अब तक टीवी चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
चित्रकूट जनपद चित्रकूट इसी कृम में सेवा भारती चित्रकूट द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं गोस्वामी तुलसीदास राजकीय डिग्री कॉलेज चित्रकूट में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर इस अभियान से अवगत कराया गया साथ ही संकल्प दिलाकर अपने घरों मोहल्ले आसपास में नशा करने वाले लोगों के परिवार जनों से मिलकर इसमें रोकथाम करने हेतु उपाय बताए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कहा गया की अगर हम सब मिलकर इस अभियान को सफल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने घरों मोहल्ले में ऐसे लोगों से प्रथम दृष्टया सुधार की आवश्यकता है । घरों में होने वाले हिंसा उत्पीड़न का सबसे बड़ा कारण नशा ही है। खुद, मोहल्ला, नगर, जिला को नशा मुक्त किया जा सकता है।
सेवा भारती के महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है की सबसे पहले हम खुद सुधरे फिर देश सुधारे। इसलिए सबसे पहले अपने घरों में यदि कोई किसी भी प्रकार का व्यसन /नशा आदि करता है तो परिवारजनो के साथ मिलकर उसको रोके। क्योंकि परिवार में कोई एक सदस्य भी किसी प्रकार के नशा आदि की लत का शिकार हो गया तो उससे पूरा घर प्रभावित होता है।शारीरिक आर्थिक मानसिक सब की हानि होती है। परिवार आगे बढ़ने में असफल हो जाता है। एक व्यक्ति के कारण पूरे परिवार का विकास रुक जाता है। नशा परिवार में एक व्यक्ति करता है कष्ट पूरे परिवार को पहुंचता है। नशा करेगा वह भुकत्त भोगी होता है पूरा परिवार। हॉस्पिटल जाएगा वह आर्थिक परेशानी पूरा परिवार झेलता।शरीर की हानि होगी स्वयं की पर उसकी पीड़ा पूरे परिवार को झेलना पड़ता है। नशा कर के परिवार में लड़ाई झगड़ा करता है वह मारपीट चोट से पूरा परिवार पीड़ित होता है। इसलिए हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें जिससे घरों में होने वाली हिंसा पर विराम लग सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा की आज होने वाले घरेलू हिंसा का सबसे बड़ा कारण नशा ही है इससे जितने लोगों को बचाया जा सकता है उतना प्रयास अवश्य करना चाहिए जिससे सभ्य समाज का निर्माण हो सके।
सेवा भारती के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा कि सब समाज की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब अपने आसपास होने वाले अनैतिक कार्यों के प्रति जागरूक रहे नशा करके हिंसा करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाएं उसको रोकने का हर संभव प्रयास करें।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल विनीत सोनी ने कहा कि हम छात्र-छात्राओं के माध्यम से कम से कम घरों में तो इस पर रोकथाम का प्रयास कर ही सकते हैं बच्चे यदि यदि किसी भी घरों में नशे के कारण हिंसा होता है तो बच्चे वहां सरकार एवं समाज सेवायों की मदद से इस समस्या से निजात पा सकते हैं और उन्हें प्रयास करना भी चाहिए जिससे घरों का माहौल स्वच्छ एवं स्वस्थ रहे।
गोस्वामी तुलसीदास राज की डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय चौधरी ने कहा कि आज युवा चाहे तो देश मोहल्ला नगर पड़ोस क्या देश की दिशा और दशा बदल सकते हैं। इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़कर स्वच्छ समाज का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।इस अभियान को सफल बनाने में चित्रकूट की सबसे सक्रिय संस्था सेवा भारती चित्रकूट के अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे, जिला स्वालंबन प्रमुख शिवकुमार, जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव,डीपीएम शिवाकुमार, कोषाध्यक्ष राजकिशोर त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्रसिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव, प्रिंसिपल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विनीता सोनी, प्रियांशी गुप्ता, विनीता रानी गुप्ता, रश्मि बाजपेई, नीलम बगड़िया, रितु द्विवेदी, शालिनी देवी, कीर्ति रानी, रंजना गर्ग, शालिनी श्रीवास्तव, गिरिजा देवी, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय चौधरी,डा वंश गोपाल, डॉ सीमा कुमारी ,डॉ नीरज गुप्ता, डॉ गौरव पांडे, हेमंत बघेल सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
बरेली से संवाददाता शिव हरी शर्मा की खास खबर।
धान वीरपाल ने कहा कि जो आपको करना हो कर लो क्या योगी सरकार में यही होता है
खोए हुए बच्चे को उसके मां-बाप से मिलाने के लिए पुलिस कर रही हर संभव प्रयास
Leave a Comment: