खबर फतेहपुर यूपी से
संवाददाता क्षत्रपालमौर्य---------
खबर फतेहपुर यूपी से संवाददाता क्षत्रपालमौर्य--------------------------------- -------------------------------------- ???? हुसैनगंज इलाके की विद्युत व्यवस्था चरमराई, भगवान भी रूठे अन्नदाता परेशान!
???? बिजली ???? की समस्या से जूझ रहे हुसैनगंज इलाके के किसान, पानी के अभाव में सूख रही धान की फसल!
???? योगी सरकार के ग्रामीण अंचलों को 18 से 20 घंटे बिजली देने का दावा - हवा हवाई!
???? हुसैनगंज क्षेत्र के किसानों को बमुश्किल 8 से 10 घंटे ही मिल पा रही है बिजली, बार-बार की ट्रिपिंग से परेशान किसान! -------------------------------------- ???? HUSAINGANJ प्रदेश सरकार का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है यहां क्षेत्र में तीन माह से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है! यहां हुसैनगंज क्षेत्र के लोगों को व मुश्किल 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है! जहां लोग सही ढंग से बिजली न मिलने से भीषण गर्मी में परेशान है! तो वहीं बिजली की रात्रि कटौती से लोगों की नींद हराम हो रही है! वही इलाके का अन्नदाता भी बिजली न मिलने से परेशान दिखाई दे रहा है, जुलाई माह में पर्याप्त वर्षा न होने से जहां किसानों की धान की फसल सूख रही है! तो वहीं बिजली व्यवस्था भी किसानों को रुला रही है, जबकि प्रदेश सरकार का दावा है कि ग्रामीण अंचलों को 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है इधर करीब 3 माह से बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है!10 - 10 मिनट में बिजली की ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं, हुसैनगंज क्षेत्र के लोगों को भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर है! हुसैनगंज क्षेत्र के किसान सरकार की बदहाल विद्युत व्यवस्था से नाराज दिखाई दे रहे हैं! हुसैनगंज क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चांदपुर स्थित पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति में भेदभाव किया जा रहा है! इस पावर हाउस से भिटौरा फीडर को निरंतर बिजली दी जा रही है! और जबकि मवैया फीडर को सप्लाई ठीक ढंग से नहीं की जा रही है!10 - 10 मिनट में बिजली की ट्रिपिंग से किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, और ऐसी स्तिथि में समरसेबल की मोटर जलने का भी डर लगा रहता है! प्रदेश सरकार ने किसानों को भरपूर बिजली आपूर्ति की घोषणा की थी लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है! इधर कई दिनों से बरसात न होने के चलते किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर है! क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस समय बिजली की जरूरत को देखते हुए विद्युत आपूर्ति सही ढंग से कराई जाए, जिससे किसानों की सूख रही धान की फसल को बचाया जा सके!!
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
अनिल शुक्ला रामनगर बाराबंकी सावन के दूसरे सोमवार में लोधेश्वर महादेव में लगा शिव भक्तों का ताता देर रात से ही हजारों की संख्या में शिव भक्त दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगकर कर रहे हैं जलाभिषेक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से है मुस्ताक छपे चप्पे पर पुलिस कर्मी
Leave a Comment: