मीरपुर मीरगंज भक्तों ने ठाना है योगीवीर मंदिर 10 लाख रुपए में बनाना है भगवान में आस्था ही बल है ।
मीरपुर मीरगंज भक्तों ने ठाना है योगीवीर मंदिर 10 लाख रुपए में बनाना है भगवान में आस्था ही बल है ।
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र शर्मा रीवा
रीवा समाचार, इश्कबाजी के चक्कर में फार्च्यूनर कार सवार दो टुकड़ों पर गिरी थी गोली।।
पति अपनी भतीजी से और पत्नी दूसरी प्रेमिका से करते थे प्यार, पत्नी ने प्रेमी संग रचाई थी पति को रास्ते से निकालने की रणनीति।
????के कार बाजार के मालिक को जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रीवा। पांच दिन पहले सिटी यूनिवर्सिटी के अंडर फार्चनर कार में सवार व्यक्ति ने रात 9:30 बजे गोल दागने वाले को पुलिस ने खोज निकाला था पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची जिसमें महिला के प्रेमी और एक अन्य महिला के पति को जान से मारने की नियति से खुटे मस्जिद के पास गोली मारी गई थी आज कंट्रोल रूम में रीवा में पुलिस ने छूटे हुए गोली कांड का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा सिटी, श्री अनिल कुमार सोनकर नगर पुलिस के अध्यक्ष रीवा सिटी, श्री अनिल कुमार सोनकर नगर पुलिस के मुखिया रितु उपाध्याय के पति की हत्या के इरादे से की गई हत्या के मामले में यह खुलासा हुआ है। किया गया है.
ऐसी हुई घटना।।
रीवा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 23.07.2024 को रात में सूचना मिली कि कादिर हुसैन अपराधी केके मार्केट स्टेडियम रीवा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुटेही मस्जिद के सामने गोली मारने के कारण उपचार हेतु मिनरवा अस्पताल में भर्ती की सूचना दी गई है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस मिनरवा अस्पताल के निरीक्षण पर पूछताछ की गई कि दिनांक 23.07.2024 को रात 9:30 बजे बंद कर दिया गया था, दुकान बंद कर अपनी टोयोटा फार्चूनर कार नंबर MP17CB6837 को स्वंय आशिक अपने घर घोघर पंचमठा जा था, जैसे ही खुटेही मस्जिद के सामने चाय की दुकान के पास पहुंचा करीब रात 9:30 बजे कार को पीछे से मोटर साइकल से ओवरटेक कर दो अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की नियति से फायर कीट से के0के0 बाजार के मालिक कादिर हुसैन के हाथ की हथेली में गोली लगी है, कि रिपोर्ट थाना विश्वविद्यालय रीवा में अपराध क्रम धारा 109(1) बी0 एन0 एस0 का इंस्टाल्ट कर रिकॉर्ड्स में लिया गया।
पति-पत्नी का नाम दस्तावेजों से था प्यार।।
पुलिस की जांच के दौरान कार बाजार के मालिक की पत्नी सकीना बोल्ट की घटना में शामिल होने की बात सामने आई, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई, जिसने बताया कि मेरे पति कादिर खान अपने साथी की भतीजी से मुझे दूसरी सलाह दे रहे हैं। जिसमें रेजिन बस मैन रियान से कहा कि अगर तुमने उसे खत्म कर दोगे तो मैं रायशुमारी कर लूगी। जिस बात पर रेहान खान नै राहुल के साथ उनके दोस्त अपचारी बच्चे के साथ घटना दिनांक 23.07.2024 को कादिर खान की रैकी की तरह वह अपनी कार बाजार से निकले तो वह अपने साथ बाल अपचारी जो की रेहान की पल्सर 150 सीसी मो0 सा0 चला कादिर हुसैन की फार्चूनर गाडी को ओवरटेक करते हुए आए और रेहान अज़बेथ को बाल अपचारी स्कार्प से चेहरे पर बाधा डाली गई थी, जहां कादिर हुसैन को जान से मारने की नियति से फार्चूनर गाडी में फायर जो उनकी कनपटी पर किया गया था। न लगकर उसके बाएँ हाथ की हथेली में प्रवेश किया गया था, जिस पर कार्यवाही की गई 05 दिन के भीतर थाना विश्वविद्यालय के द्वारा आरोप लगाया गया साकिन पिता कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी घोघर एवं मूल रेहान खान एवं अप बालचारी को दिनांक 28/07 /2024 को गिरफ़्तारी कर अभिरक्षा में लिया गया, जुर्म द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ केकेएल रेहान खान का पुलिस रिमांड लिया गया है।।
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र शर्मा रीवा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
मीरपुर मीरगंज भक्तों ने ठाना है योगीवीर मंदिर 10 लाख रुपए में बनाना है भगवान में आस्था ही बल है ।
फतेहपुर अवैध तरीके से चल रही प्रदर्शनी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल!
प्रधानमंत्री आवास में,ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा,बिना, स्थलीय निरीक्षण के ही अपात्र घोषित कर दिया
Leave a Comment: