ab tak tv#पति अपनी भतीजी से और पत्नी दूसरी प्रेमिका से करते थे प्यार, पत्नी ने प्रेमी संग रचाई थी पति को रास्ते से निकालने की रणनी
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र शर्मा रीवा
पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह
पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह
- महू स्थित चोपड़ा वाटिका में पत्रकार संघ द्वारा संगोष्ठी एवं द्वितीय वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसका प्रमुख विषय वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका रहा इस मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश शेवानी, मध्य प्रदेश मीडिया जगत के प्रकाश हिंदुस्तानी डिजाइनर न्यूज़ के प्रमुख एडिटर प्रतीक श्रीवास्तव जी मौजूद रहे......
सरकार संघ के प्रमुख विजय खंडेलवाल ने बताया कि सभी वरिष्ठ यहां सम्मिलित हुए और बड़ी विपरीत परिस्थितियों में आज का पत्रकार कम कर रहा है जनता को भी पत्रकारों का हौसला बढ़ाना चाहिए....
वहीं दूसरी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रतीक श्रीवास्तव जी ने कहां की परिदृश्य कोई भी रहा हो मीडिया की अहम भूमिका होती है और आज के दौर में मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि मीडिया कर्मी जनता से सीधे जुड़ा है वह कभी गलतियां नहीं करता मीडिया कर्मी के ऊपर बैठे उच्च अधिकारियों गलती करते सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार राजनैतिक विशेषज्ञ मिलिंद मजूमदार का अतिथियों द्वारा शॉल श्री फल व् मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिसके बाद विजय कुमार विजयवर्गीय , योगेश यादव , सतीश शांडिल्य , भारत ढोली , अशोक दीक्षित , युवा पत्रकार चेतन शर्मा , सहित सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया इसी कड़ी में आमंत्रित प्रेस क्लब के सम्मानीय सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिसमे महू प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा , रजकुमार सैनी व् देपालपुर से आये वरिष्ठ पत्रकार विमल फौजी बंसल न्यूज़ ,राउ से हिरा सिंह ठाकुर ( हिरा फौजी ) उद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर प्रेस क्लब के अमित त्रिवेदी , अमित अमित अतुलकर , संजय सोनगिरा , महेश्वर मंडलेश्वर के सक्रीय सदस्य प्रशांत कौशल नई दुनिया , कमल ठाकुर , सीताराम ठाकुर सभी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसके बाद शहर के कुछ चयनित समाज सेवी किशनदास (दा जी ) पडित ओमप्रकाश शर्मा , हम फाउंडेशन की सजनी कलोसिया व् उनकी टीम को भी पुरुस्कृत किया गया इस दौरन शहर के कई समाज सेवी वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक सहित इंदौर से आये वरिष्ठ पत्रकार राहुल वाविकार , ललित शर्मा , अरुण सोलंकी , विशाल कुमरावत , राहुल यादव , व् अन्य साथी पत्रकार कारिक्रम में शामिल हुवे
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र शर्मा रीवा
मीरपुर मीरगंज भक्तों ने ठाना है योगीवीर मंदिर 10 लाख रुपए में बनाना है भगवान में आस्था ही बल है ।
फतेहपुर अवैध तरीके से चल रही प्रदर्शनी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल!
Leave a Comment: