ab tak@मथुरा में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख का माल जलकर हुआ राख..
मथुरा में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख का माल जलकर हुआ राख
पूर्व प्रधान ने भाकियू नेता को उसी के परिवारी जनों द्वारा पागल घोषित कराने का प्रयास किया । मामले की शिकायत भाकियू नेता नेएसडीएम मीरगंज से की है
जिला ब्यूरो चीफ बरेली शिव हरि शर्मा की खास रिपोर्ट
स्कूल में मिड डे मील घोटाले की शिकायत से नाराज पूर्व प्रधान ने भाकियू नेता को उसी के परिवारी जनों द्वारा पागल घोषित कराने का प्रयास किया । मामले की शिकायत भाकियू नेता नेएसडीएम मीरगंज से की है
थाना शाही के गांव आनंदपुर की गोटिया निवासी भाकियू नेता लालाराम ने एसडीएम मीरगंज को दिए ज्ञापन में कहा है कि पूर्व प्रधान चरण सिंह जोकि प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर में शिक्षा समिति का सदस्य भी है। लालाराम ने यह भी लिखा है की स्कूल में मिड डे मील में हो रहे घोटाले की शिकायत उसने जिला अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से की थी जिसकी वजह से पूर्व प्रधान चरण सिंह उससे रंजिश मानने लगा। लालाराम ने यह भी बताया कि उसे नीचा दिखाने की नियत से चरण सिंह ने उसके सगे भाईयों से हाथ मिला लिया और उसे पागल घोषित कराने का प्रयास करने लगा।
लालाराम ने एसडीएम मीरगंज को दिए ज्ञापन में बताया कि दिनांक 21 अप्रैल सन 2023 को जब वह दिनरा मिर्जापुर की साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेच रहा था उस समय उसके भाई सतपाल प्रेमपाल ने चरण सिंह के इशारे पर उसके साथ मारपीट की और जबरन उसे मानसिक चिकित्सालय ले गए। और वहां पर उसे नशीली दवाइयां खिलाकर बेहोश कर दिया। इसकी शिकायत उसने थाना शाही मैं भी की लेकिन उसके भाई सतपाल तथा प्रेमपाल द्वारा पुलिस को मानसिक चिकित्सालय के उसके इलाज के फर्जी कागज दिखाने की वजह से पुलिस ने लालाराम की एक ना सुनी।
लालाराम ने बताया कि वह दिमागी हालत से ठीक है सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है इसके बावजूद भी ना जाने उसके सगे भाई आए दिन उसके साथ मारपीट पूर्व प्रधान के इशारे पर कर रहे हैं।
आइए अब तक टीवी न्यूज़ चैनल के द्वारा देखिए और सुनिए पीड़ित की कहानी उसी की जुवानी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
मथुरा में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख का माल जलकर हुआ राख
ग्राम प्रधान-सचिव पटेल इंटर कॉलेज के गेट के अन्दर लगे खडंजो को जांच-माप करके भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का सफल प्रयास जांच अधिकारीगण टीम द्वारा की गई
भोईला कलां में सकील के द्वारा खुलेआम बेची जा रही स्मैक
Leave a Comment: