जहां पर पूरे देश में बड़ी ही उत्साह पूर्वक जुलूस ए  मोहर्रम मनाया जा रहा था


 

जहां पर पूरे देश में बड़ी ही उत्साह पूर्वक जुलूस ए  मोहर्रम मनाया जा रहा था वहीं पर मिर्जापुर जनपद के लालगंज क्षेत्र में ताजिया दार जगदीशपुर से समसुद्दीन और बनकट से निजाम अली रामपुर से मलिक शाह और मदार अहमद लालगंज से ऐ सभी ताजिया दार अपनी अपनी ताजिया चौकसे कर्बला शरीफ जो कि लालगंज में कायम है यहां पर ताजिया को लाते समय रास्ते में अत्यधिक बाधा दिखाई दे रहा था समाजसेवी सिराज भाई जो कि हिंदुओं का त्यौहार और मुसलमानों का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से करते हैं जैसे ही रामनवमी आते ही भंडारे का  और रुद्राभिषेख करने के लिए बहुत ही मशहूर प्रिय है इनके और सभी ताजियादार द्वार शासन प्रशासन से बात करने से भी कोई बात नहीं बन पाई अधिकारियों का कहना है कि मेरे ऊपर दबाव पड़ रहा है ऊपर से
लालगंज बाजार में रोड़ केऊपर से झंडी व पतंगी क्रॉस करके बंधे हुए हैं ताजियादारो का कहना है कि हम ताजिया लेकर के जाएंगे तो ऊपर से लगे हुए पतंगों को अगर गलती से भी टूट गई तो
आपसी हिंदू मुस्लिम भाईचारा का माहौल खराब हो सकता है अगर प्रशासन अपने आप झंडे पतंगे निकलवाएगी तो हम सभी ताजियादार अपनी-अपनी ताजिया कर्बला शरीफ लेजा सकेंगे इसके पहले रामनवमी पर झंडे पतंगे लगा दिए जाते थे और मोहर्रम पर निकाल दिए जाते थे और लालगंज क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम का त्यौहार बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता था लेकिन इस वर्ष में झंडी पतंगी नहीं निकाला गया जहां पर देखने को मिला की ताजिया चौक पर ही रह गई डबल इंजन सरकार का कहना है 
कि सबका साथ सबका विकास यहां पर तो कुछ लोगों का कहना है कि हमने तो सबका विकास  नहीं देखा मगर  सबका साथ भी नहीं देख रहे हैं

अब तक टीवी न्यूज़ चैनल से आरिफ खान की रिपोर्ट मिर्जापुर

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।