नाले से बरामद हुआ युवती का शव ,प्रेमी गिरफ्तार
लापता युवती पुलिस ने युवती के आशिक को गिरफ्तार
Aaj ka Subh Vichar in Hindi
हर एक इंसान के खुद के विचार होते हैं और हमारा जीवन विचारों पर चलता है, लेकिन आपको बता दें कि विचार दो प्रकार के होते हैं एक शुभ विचार यानी बहुत अच्छे विचार और दूसरे होते है बुरे विचार। बुरे विचारों से हम निवास पुर दुखी हो जाते हैं, लेकिन वही दूसरी और शुभ विचार हमे अपने बुरे वक्त में भी चलना सिखाते है। जो हमें सकारात्मक ऊर्जा और मोटिवेशन प्रदान करता है। आज आपको आत्मविश्वास से भरने के लिए हम आपके लिए बेहतरीन सुविचार शायरी लेकर आये है, जिन्हें पढ़कर आपको श्याम अच्छा लगने वाला है।
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स मिलने वाले है subh vichar, subh vichar in hindi, aaj ka suvichar, aaj ka subh vichar in hindi, शुभ विचार इन हिंदी, शुभ विचार फोटो, subh vichar hindi me, आज का विचार, acche vichar in hindi, आज का विचार सुप्रभात, shubh ashubh vichar in hindi, हिन्दी अच्छे विचार इत्यादि जिन्हें आप अपनी जरूरतों अनुसार फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है। और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत बनाएरखती हैं.
जिनका वक्त खराब है। उनका साथ जरूर दे, मगर जिनकी नियत खराब है उनसे दूर रहना ही बेहतर है ।
दुसरो की “छाव” में खड़े होकर हम अपनी “परछाई” खो देते है…. अपनी “परछाई” बनाने के लिए हमे खुद धूप में खड़ा होना पड़ेगा
दुसरो की गलतियों से सीखे आप कभी इतनी लंबी उम्र नही जी सकते कि आपको सारी गलतियाँ खुद करने का मौका मिले
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी फिर उसने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नहीं
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ने लगी फिर उसने वह सुना जो मैंने कहा ही नहीं
दूसरे की बुराई देखना और सुनना ही बुरा बनने की शुरूआत है
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें
जो आपको सुबह
बिस्तर से उठने पर मजबूर करदे।
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
हर सुबह
आपके जीवन की कहानी में
एक नया पेज शुरू होता है
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
सुबह सुबह सूरज का साथ हो
चहकते परिंदों की आवाज़ हो
हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो।
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे !
“अच्छे” और “सच्चे” रिश्ते न तो “खरीदे” जा सकते हैं, . न ही “उधार” लिऐ जा सकते हैं इसलिए उन लोगों को जरूर “महत्व” दें जो “आपको” महत्व देते हैं..!!
क्या खूब कहा है एक पिता ने , हमें तो सुख में साथी चाहिये दुःख में तो मेरी बेटी ही काफी है ।
अगर आप भी सफलता का आनंद लेना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का भी आगमन करवाइए।
खुदा ने बड़े अज़ीब से ये दिल के रिश्ते बनाये है , सबसे ज़्यादा वही रोया है जिसने दिल से निभाये है
यदि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होना है तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान के साथ मेहनत करने की जरुरत है।
जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं . . .
मन में जो है साफ़ – साफ़ कह देना चाहिए क्योकि सच बोलने से फैसले होते है और झूठ बोलने से फासले . . ! !
जीवन एक महान कैनवास है, और आपको उसे विभिन्न रंगों से सजाना चाहिए।
जीतने का मजा तब ही आता है , जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ।
मनुष्य तो दुर्बलताओं की प्रतिमा है जिसमें देवत्व और दानवत्व दोनों का ही समावेश है।
“अगर हम अपना भविष्य न बदल पाए तो ये बिल्कुल अलग बात है, लेकिन अपने वर्तमान को अच्छा बनाना तो हमारे हाथ में हैं – एपीजे अब्दुल कलाम
“अपना बोझ दुसरे पर न लादना और बिना संकोच दान करना बड़े साहस का काम है। – जुन्नेद / Junaid
“भगवान ने मनुष्य को अपने ही समान बनाया, पर दुर्भाग्य से इन्सान ने भगवान को अपने जैसा बना डाला। – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
अच्छा लगता है मुझे उन लोगों से बातें करना,जो मेरे कुछ भी नहीं लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ है।
जिन्दा तब तक तो हाल चाल पूछ लिया करो, मरने के बाद हम भी आज़ाद तुम भी आज़ाद।
लोगों की इतनी कदर भी न करो के लोग तुम्हे समझने लगे।
दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी, आपकी राय से नहीं।
जिनके पास अपने परिवार के लिए समय होता है, वो ज़िन्दगी में हारी हुई बाजी भी जीत जाता है।
अभी कुछ और करना है, इरादे रोज
करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ |
किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है !
दूसरों को दु:खी देखकर
तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो;
भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की।
खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं
????लॉकडाउन से मिली सीख मुश्किल तरीके से
जिंदगी जीना आसान है,
लेकिन आसान तरीके से जिंदगी जीना बहुत मुश्किल????
????बात सौ टके की बहुत मुश्किल नहीं है ज़िन्दगी की सच्चाई समझना जिस तराजू पर दूसरो को तोलते हैं। उस पर कभी खुद बैठ के देखिये????
????अच्छा वक्त उन्ही का होता है जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते है !!????
????कोई दिल से दुआ करे तो बात बनें । जुबान से तो हर कोई कह देता है, खुश रहो ।।????
शुभ विचार फोटो
हमारे जीवन में सफल होने के लिए शुभ विचारों का बहुत अधिक महत्व होता है, और आपको इस आर्टिकल में दिए गए सुविचार, शुभ विचार शायरी स्टेटस कोट्स फोटोस पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकती है जिन्हे आप आपने साथ सफल होता हुआ देखना चाहते हैं। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको हमारी वेबसाइट पर मोटिवेशन शायरी, भक्ति शायरी, देशभक्ति शायरी और कई अन्य विषय पर शायरी स्टेटस मिलने वाले है जिसे पढ़ने के लिए
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
लापता युवती पुलिस ने युवती के आशिक को गिरफ्तार
नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध व्यापार के विरुद्ध शपथ दिलाया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम
Leave a Comment: