छप्पर में लगी आग जिंदा जली एक भैंस दो भैंस गंभीर रूप से घायल
छप्पर में लगी आग जिंदा जली एक भैंस दो भैंस गंभीर रूप से घायल
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट कौशाम्बी। जिलधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसे शिष्टाचार मुलाकात कर, उन्हें 51 शक्तिपीठों में से एक, मां शीतला की पवित्र तस्वीर भेंट की। यह मुलाकात बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट
कौशाम्बी। जिलधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसे शिष्टाचार मुलाकात कर, उन्हें 51 शक्तिपीठों में से एक, मां शीतला की पवित्र तस्वीर भेंट की। यह मुलाकात बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई। कौशाम्बी जिला, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत के लिए जाना जाता है, में मां शीतला का मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को मां शीतला की तस्वीर भेंट करते हुए मंदिर के महत्व और वहां होने वाली धार्मिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मां शीतला धाम न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए भी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है।
मुख्यमंत्री ने मां शीतला धाम के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कौशाम्बी के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे पवित्र स्थलों का संरक्षण और प्रचार-प्रसार राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने मुलाकात के दौरान जनपद में चल रहे विकास कार्यों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, पोषण, कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने विकसित कौशांबी अभियान के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, विशेष कर मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम करने में हुई उल्लेखनीय प्रगति, जनपद में पोषण के अंतर्गत कुपोषण में कमी लाकर सैम/मैम बच्चों को सुपोषित करने में हुए कार्यों, शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों, कृषि के क्षेत्र में विशेष कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से कृषकों को जागरुक कर कृषि लागत में कमी लाने में हुई उल्लेखनीय प्रगति, विकास की परियोजनाओं विशेषकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं कार्यों एवं मिशन रोजगार के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित रोजगार मेला व विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से भी मुख्यमंत्रीको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्रीके विजन के अनुरूप विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह मुलाकात न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, बल्कि जिले के विकास को गति देने के लिए भी एक सकारात्मक कदम साबित हुई।
मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कौशाम्बी। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कौशाम्बी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं संबंधित क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारीगण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो स्क्वाड व महिला मिशन शक्ति टीमों द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना करारी, थाना मोहब्बतपुर पइंसा, थाना संदीपनघाट, थाना कड़ाधाम, थाना पिपरी, थाना कौशाम्बी, थाना पश्चिम शरीरा, महिला थाना कस्बा मंंझनपुर, थाना महेवाघाट, थाना चरवा, थाना सराय अकिल, मिशन शक्ति केन्द्र थाना सराय अकिल में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
छप्पर में लगी आग जिंदा जली एक भैंस दो भैंस गंभीर रूप से घायल
ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर पुज्य सिंधी पंचायत की दिवाली वार्षिक बैठक संपन्न, दिवंगत संत साईं श्री चाँदू राम साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित कानपुर नगर के 13 ब्लॉक गोविंद नगर स्थित श्री झूलेलाल शिव मंदिर में 22 अक्टूबर को पुज्य सिंधी पंचायत की दिवाली की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की
अटल घाट पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण” ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा थाना कोहना क्षेत्र स्थित अटल घाट पर आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। न
Leave a Comment: